Home उत्तराखंड उत्तराखंड की दंगल गर्ल बनना है इन तीनों बेटियों का सपना, पिता...

उत्तराखंड की दंगल गर्ल बनना है इन तीनों बेटियों का सपना, पिता भी महावीर फोगाट से कम नहीं

आपने आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल तो अवश्य देखी होगी जब अब तक के बॉलीवुड इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, ये फिल्म एक बायोपिक थी जिसमें आमिर खान ने हरियाणा के मशहूर पहलवान महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभायी थी जो खुद दुनियां की तमाम दुश्वारियां झेलते हुए भी अपनी तीनों बेटियों को पहलवानी सिखाता है जो बाद में पूरे विश्व में भारत का नाम ऊँचा करते हुए मैडल पर मैडल देश के लिए जीतती हैं।

अब हम यहाँ आपको उत्तराखंड के ऐसे ही पहलवान की कहानी बता रहे हैं जो महावीर सिंह फोगाट की तरह ही तमाम परेशानियों को झेलते हुए अपनी तीनों लड़कियों को कुश्ती के दांवपेच सिखा रहे हैं। हम यहाँ बात कर रहे हैं रूडकी में सैनिक कॉलोनी निवासी तेजपाल की जो खुद भी एक मशहूर पहलवान रहे हैं, और उनका सपना है कि उनकी बेटियां कुश्ती के दंगल में ऐसे दाँव मारे कि उनका नाम रोशन हो, इसलिए उन्होंने अपनी तीनों बेटियों शैफाली, स्नेहा और कृतिका को अखाड़े में उतार दिया है, और तीनों बेटियां भी पिता के सपने को पूरा करने के लिए खूब पसीना बहा रही हैं।

पिता तेजपाल ने तीनों बेटियों को अंबर तालाब स्थित हनुमान अखाड़ा में कुश्ती के दांव-पेच सीखाने के लिए भेजा हुआ है, और वो अब धीरे-धीरे ही सही पर पूरे क्षेत्र में कुश्ती की चर्चाओं के केंद्र बने हुए हैं, और तीनों बेटियों का कहना है कि वो बड़े स्तर का पदक जीतकर अपने पिता के सपने को पूरा करना चाहती हैं, इन्ही तीनों बेटियों को देखकर और भी बहुत सारी बेटियां इन दिनों अंबर तालाब स्थित हनुमान अखाड़ा में कुश्ती के दाँवपेच सीख रही हैं। हम सबकी तो अब यही दुआयें हैं कि ये तीनों बेटियां अपने पिता के अलावा पूरे उत्तराखंड और देश का नाम भी विश्व में रोशन करैं।