Home उत्तराखंड मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी अगले 12 घंटों में उत्तराखंड में भारी बारिश...

मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी अगले 12 घंटों में उत्तराखंड में भारी बारिश और तूफान, सतर्क रहने के जरुरत

पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती तूफान ने पिछले दो दिनों से पूरे उत्तर भारत में तबाही मचाई हुई है, उत्तर भारत के राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में खासकर तेज आंधी, भारी बारिश और ओलावृष्टि ने भारी नुकसान किया है जिसमें अबतक 114 लोगों की मौत हो गयी है। इसमें से अधिकतर मौतें उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हुई हैं। भारतीय मौसम विभाग के पूर्व महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौर ने इस पर कहा कि, ‘गंगा के मैदानी क्षेत्र और समूचे छोटा नागपुर वाले इलाके में गर्मियों में होने वाले ऐसी आंधी को को ‘काल बैशाखी’ के नाम से जाना जाता है, पर यह जेठ का महीना है, जिसमें इस तरह का भयंकर तूफान आया है।

इसके बाद भारतीय मौसम वैज्ञानिकों ने समूचे उत्तर भारत को चेतावनी जारी की है कि अगले दो दिनों तक ऐसा ही चक्रवाती तूफान आने की संभावना है। खासकर अगर बात पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की करी जाए तो यहाँ के लिए अगले 12 घंटे अत्यंत महत्वपूर्ण हैं क्यूंकि इस दौरान यहाँ भारी बारिश और तेज आंधी आने की संभावना है। बात अगर उत्तराखंड की करी जाए तो अब तक पिछले दो दिन की तेज आंधी और बारिश से 5 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें उत्तराखंड का कुमाऊं मंडल अधिक प्रभावित रहा है। पिछले दो दिनों में तेज बारिश  और तूफान के कारण पूरे दिन अधिकतर इलाकों की बिजली गुल रही, जिसके बाद लोगों को पेयजल के लिए भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।

मौसम के इस तरह अचानक बदल जाने के पीछे वैज्ञानिकों का कहना है कि ये तूफान वेदर सिस्टम के दुर्लभ मेल की वजह से आया है, वेस्टर्न डिस्टरबेंस से उत्तरी भारत के ऊपर चक्रवात बना, जो फिर गरजने वाले बादल बने और फिर जम्मू कश्मीर से आ रही नम चक्रवात इसको मिली, और क्यूंकि तापमान ज्यादा था जिसके फलस्वरूप तूफान जैसा माहोल बन गया।