Home उत्तराखंड बाहुबली की देवसेना की श्रद्धा का आलम ऐसा कि पैदल जाकर ही...

बाहुबली की देवसेना की श्रद्धा का आलम ऐसा कि पैदल जाकर ही केदार बाबा को गंगाजल चढ़ाकर हुई नतमस्तक

केदारनाथ भगवान की शक्ति और भक्ति ही ऐसी है कि देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी यहाँ खिंचे चले आते हैं। ऐसे ही एक सेलिब्रिटी भक्त के बारे में हम आज यहाँ आपको बता रहे हैं, देवसेना एक ऐसा नाम जिसके बारे में हर सिनेमाप्रेमी बहुत अच्छी तरह से जानता है, वैसे तो इनका असली नाम अनुष्का शेट्टी है पर इन्हें पूरी दुनियां और देश में पहचान मिली फिल्म बाहुबली से जिसमें इन्होने देवसेना का किरदार निभाया था और ये फिल्म आजतक के भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

इन दिनों अनुष्का शेट्टी उत्तराखंड में तीर्थयात्रा पर निकली हुई हैं, तो सबसे पहले उन्होंने चुना गंगोत्री धाम को जहाँ से वो माँ गंगा का दर्शन करके अपने साथ गंगाजल भी लेकर आयी, एक बात से हम सब भली भांति परिचित हैं कि माँ गंगा का जल भोले बाबा को बहुत ही प्रिय है और वो सदियों से उनको चढ़ाया जा रहा है, और अगर इस जल को पैदल ही जाकर शिव के पवित्र धाम केदारनाथ में जाकर चढ़ाया जाए तो इससे अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता। तो अनुष्का शेट्टी ने भी ऐसा ही किया और वो अपने साथ गंगाजल लेकर अपने दूसरे पड़ाव केदारनाथ के लिए चल पड़ी।

गुप्तकाशी पहुँचने पर उन्होंने आम भक्तों की तरह ही पहले तो हेलिकॉप्टर टिकेट मिलने के लिए लाइन में लगी पर जब उन्हें टिकेट नहीं मिली तो उन्होंने निश्चय किया कि वो गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल ही जायेगी, वरना वो अगर अपने रुतबे का इस्तेमाल करती तो उन्हें टिकेट हाथोंहाथ मिल जाती पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और फिर केदारनाथ के लिए घोडा और पैदल ही जाने का निश्चय करके वो अपने बाकी लोगों के साथ निकल पड़ी। इसके बाद केदारनाथ पहुँचने पर भी उन्होंने आम भक्तों की तरह ही लाइन में लगकर भोले बाबा को गंगाजल चढ़ाया, उसके बाद रुद्राभिषेक पूजा करायी और फिर भगवान नंदी की पूजा भी करी। वहां कुछ समय तक भोले बाबा की भक्ति में खोने के बाद `उन्होंने फिर दुबारा घोड़े से ही केदारनाथ से गौरीकुंड तक का सफ़र पूरा किया।