Home उत्तराखंड पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि,...

पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि, की ये घोषणाएं

आज पुलिस स्मृति और झंडा दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद पुलिस जवानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी की।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के वर्दी भत्ते में प्रत्येक पांच साल में एक हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस कोष कल्याण हेतु रुपए 75 लाख की स्वीकृति और मृतक आश्रित परिवार को तत्काल ₹1 लाख की मदद की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के शहीद पुलिस व अर्द्धसैन्य बलों के जवानों के परिजनों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना के इस संकट काल में हमारी पुलिस फ्रंटलाइन कोरोना वाॅरियर्स के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते शहीद हुए पुलिसकर्मियों को भी मेरा शत-शत नमन।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here