Home उत्तराखंड शर्मनाक: टिहरी के दो युवाओं ने क्वारंटाइन सेंटर में तैनात शिक्षक से...

शर्मनाक: टिहरी के दो युवाओं ने क्वारंटाइन सेंटर में तैनात शिक्षक से की मारपीट, दोनों गिरफ्तार

देवभूमि उत्तराखंड में प्रवासियों की घरवापसी के बाद कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बड़ा है और यही कारण है कि जहाँ लॉकडाउन 3.0 तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 100 भी नहीं थी और अब वर्तमान में प्रदेश में कुल 1785 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। प्रवासियों को सही जगहों और होटलों में ठहराने के लिए राज्य सरकार और हर जिले के अधिकारियों ने भरसक प्रयास किये और इसी का नतीजा है कि अधिकाँश प्रवासी अपने घरों तक पहुँचने से पहले क्‍वारंटाइन सेंटर में ही संक्रमित पाए गए। इस बीच तमाम क्‍वारंटाइन सेंटर  में अव्यवस्थाओं की शिकायतें भी मिली और कई ऐसे मामले भी सामने आये जहाँ प्रवासी अपनी मनमानी करते नजर आये हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: तीन मंजिला भवन से गिरी 5 साल की बच्ची, हालत गंभीर… आप भी कीजिये दुआ

इसी कड़ी में ऋषिकेश के मुनिकीरेती के तपोवन स्थित एक होटल में बनाए गए क्‍वारंटाइन सेंटर में दो प्रवासियों ने घर जाने के लिए ड्यूटी पर तैनात कोरोना वारियर्स से विवाद हो गया और फिर दोनों प्रवासियों ने ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षक के साथ मारपीट भी कर दी। इसके तुरन्त बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों प्रवासियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना मुनिकीरेती क्षेत्र स्थित क्वारंटाइन सेंटर होटल ऋषिकेश इन में 27 मई से 26 प्रवासियों को रखा गया है, जो आंध्रप्रदेश से आए हैं। इनमे से दो प्रवासी कोविड पॉजिटव आये थे। वर्तमान में 24 प्रवासी रह रहे हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: लॉकडाउन में दो ग्रेजुएट दोस्तों ने शुरू किया सब्जी का बिज़नस, हो रही है अच्छी खासी इनकम

शनिवार की देर सायं को होटल में दीवान सिंह (47 वर्ष) पुत्र सुंदर सिंह रावत पीटीआई टीचर सोलडी तालकोट राजकीय माध्यमिक स्कूल नरेंद्रनगर ड्यूटी पर तैनात थे। आरोप है कि दो प्रवासी कुलदीप जोशी (25 वर्ष) पुत्र व्योम जोशी निवासी जी ब्लॉक 5/2 नई टिहरी और जगमोहन रमोला (29 वर्ष) पुत्र राजेंद्र चंद रमोला निवासी रमोला गांव, प्रतापनगर टिहरी ने घर जाने को लेकर दीवान सिंह से मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को तुरन्त सूचित कर दिया गया और अब दोनों युवाओं की गिरफ्तारी हो चुकी है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: तीन गांवों से दर्जनों आइएएस-आइपीएस, अब नेपाल ने दावा ठोक बताया अपना हिस्सा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here