Home उत्तराखंड बड़ी खबर: अभी अभी रुद्रप्रयाग में 2 नए संक्रमण के मामले, जिले...

बड़ी खबर: अभी अभी रुद्रप्रयाग में 2 नए संक्रमण के मामले, जिले के कुल मरीजों की संख्या हुई 6

कोरोना वायरस हर किसी के दिल में दहशत पैदा करता चला जा रहा है। अब आज अभी-अभी मिल रही जानकारी के अनुसार रूद्रप्रयाग जिले में दो प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 हो गयी है। जिले में 3 मामले कुछ दिन पहले सामने आ गए थे जबकि एक नया मामला तब सामने आया जब बीते दिन देहरादून के महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल में भर्ती 36 वर्षीय मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब जो दो नए मामले सामने आ रहे हैं उनके बारे में जो जानकारी मिल रही है वह ये कि ये दोनों लोग जिले में पहले सामने आ चुके 3 संक्रमितों के साथ ही दिल्ली से उत्तराखंड आए थे।

यह भी पढ़िये: अब टिहरी जिले में कोरोना विस्फोट, एक दिन में सामने आये 35 मामले, कुल मामले 50 पार

इन दो नए मामलों में बड़ी राहत की खबर यह ही कि जब पहले ही उनके 3 सहयोगियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी थी तो उसके बाद इन दोनों युवकों को प्रशासन द्वारा होटल में संस्थागत क्वांरनटाइन कर दिया गया था, लेकिन अब दोनों प्रवासियों की पाॅजिटिव रिर्पोट आने के बाद दोनो प्रवासियों को आइसोलेशन वार्ड में शिफट कर दिया गया है, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पूरी स्थितियों पर उनकी नजर बनी हुई है। दोनों युवक क्वांरनटाइन थे इसलिए जिले में किसी से भी संपर्क नहीं हुआ था, ये लोग 4 लोगों के ग्रुप में दिल्ली से आए थे बाकी दो लोगों को भी संस्थागत क्वांरनटाइन में रखा गया है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड सरकार का बड़ा फैसला… सुबह 7 से शाम 7 तक खुलेगा अब मार्केट

आपको बता दें उत्तराखंड में कोरोना ने अपनी रफ़्तार तब पकड़ी जब लॉकडाउन 4.0 में कुछ ढील दी गयी और राज्य से बाहर रह रहे प्रवासियों की घरवापसी हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 508 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है वहीँ 81 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: क्वारंटीन किए गए युवक की अस्पताल में मौत, गाजियाबाद से पैदल लौटा था घर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here