Home उत्तराखंड साथ देखी “पैडमैन”, पूरी दुनियां को दिया ये शानदार संदेश

साथ देखी “पैडमैन”, पूरी दुनियां को दिया ये शानदार संदेश

पिछले लगभग 6 महीनों से बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक “पैडमैन” जिसमें अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में हैं वो आज यानी शुक्रवार 9 फरवरी को रिलीज हो गयी है, और अब तक जिन भी लोगों ने ये फिल्म देखी है वो सभी फिल्म की काफी सराहना कर रहे हैं और क्रिटिक्स ने भी पैडमैन को काफी अच्छे रिव्यूज दिए हैं। इस फिल्म के सबसे ज्यादा चर्चा इसलिए हो रही है क्यूंकि फिल्म में महिलाओं से सम्बंधित महावारी जेसे अहम मुद्दे को उठाया गया है। एक रिसर्च के अनुसार आज भी पूरे भारत में सिर्फ 18% महिलाएं सैनिटरी पैड का इस्तेमाल अपनी महावारी के दौरान करती हैं जबकि बाकी 82% महिलाएं पत्ते, राख, पुराना कपड़ा जैसी चीजों का इस्तेमाल महावारी के दौरान होने वाले रक्तस्राव को रोकने के लिए करती हैं। जिसके कारण आने वाले समय में ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।

उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज राजपुर रोड और जूनियर हाईस्कूल देहरादून की छात्राओं के लिये क्रास रोड मॉल देहरादून में स्थित मल्टीप्लैक्स में 65 टिकट सुबह के पहले शो के लिये बुक किए। और फिर पूरी 65 छात्राओं के साथ  फिल्म पैडमैन देखी। फिल्म देखने के बाद मंत्री ने कहा कि ये फिल्म पर्सनल हाईजीन जैसे अहम विषय को छूती है, और इस विषय को शानदार तरीके से फिल्म में दिखाया गया है और यह फिल्म पर्सनल हाईजीन के प्रति जागरुकता पैदा करने की दिशा में एक अहम कदम है  इसलिए छात्राओं को फिल्म दिखाई गयी। और उन्होंने आगे अपनी बात में ये भी कहा कि छात्राओं को इस विषय से शर्म के पर्दे को हटा देना चाहिए और अगर किसी छात्रा को स्कूल में ऐसी कोई दिक्कत होती है तो उन्हें तुरंत अपने टीचर को इस सम्बन्ध में बताना चाहिए।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की ये पहल वाकई बहुत शानदार है क्यूंकि  महावारी कोई बिमारी नहीं है बस समाज को इसे सही तरीके से देखने की जरुरत है और जागरूक होने की जरुरत है। और मंत्री ने छात्राओं के साथ ये फिल्म देखकर पूरी दुनियां को एक अच्छा संदेश भी दिया है जिससे दुनियां इस मुद्दे पर जागरूक हो सके। वेसे अगर उत्तराखंड के बात की जाए तो रुद्रपुर में सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने के लिए फैक्ट्री भी लगाई जा रही है जिसके बाद जरूरतमंदों को सैनेटरी पैड मुफ्त उपलब्ध कराये जायेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here