Home उत्तरकाशी उत्तराखण्ड: क्वारंटीन किए गए युवक की अस्पताल में मौत, गाजियाबाद से पैदल लौटा...

उत्तराखण्ड: क्वारंटीन किए गए युवक की अस्पताल में मौत, गाजियाबाद से पैदल लौटा था घर

उत्तरकाशी जिले के पुरोला ब्लॉक में क्वारंटीन किए गए एक युवक की दून अस्पताल में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक उक्त युवक की मौत बुधवार रात दस बजे हुई। युवक गाजियाबाद से अपने दो साथियों के साथ पैदल 19 मई को अपने गांव पहुंचा था। यहां इन तीनों को आंगनबाड़ी केंद्र में क्वारंटीन किया गया था। 24 मई को युवक ने छाती में दर्द होने की शिकायत की। जिस पर सीएचसी पुरोला से टीम ने पहुंच कर उसकी जांच की थी। जांच में युवक में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया था।

यह भी पढ़िये: अगस्त्यमुनि: हिन्दू लड़की ने ईद पर दी बधाई.. तो लव जिहाद बोलकर धमकाया, माँ बाप को गलियाया

जिसके बाद 26 मई को युवक को चिकित्सकों ने सीएचसी पुरोला से उत्तरकाशी रेफर कर दिया। वहां से उसी दिन युवक को देहरादून रेफर कर दिया गया था। युवक के साथ आए दोनों युवा अभी क्वारंटीन सेंटर में ही हैं।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज ने बताया कि युवक को उल्टी दस्त की शिकायत थी। उसे यहां सीएचसी पुरोला में भर्ती करने के बाद उत्तरकाशी रेफर कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि युवक में कोविड के कोई भी लक्षण नहीं थे। दो-तीन बार सेंटर में पहुंचकर खुद उन्होंने उसका चेकअप किया था।

यह भी पढ़िये: अब टिहरी जिले में कोरोना विस्फोट, एक दिन में सामने आये 35 मामले, कुल मामले 50 पार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here