Home उत्तराखंड अब टिहरी जिले में कोरोना विस्फोट, एक दिन में सामने आये 35...

अब टिहरी जिले में कोरोना विस्फोट, एक दिन में सामने आये 35 मामले, कुल मामले 50 पार

कोरोना का कोहराम लगातार उत्तराखंड में बढ़ता चला जा रहा है, हर आने वाले दिन के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक नयी उंचाई को भी छू रहा है। चंद दिनों पहले तक उत्तराखंड के सभी पहाड़ी जिले कोरोना वायरस से महफूज थे लेकिन कुछ दिनों में ही बाजी ऐसी पलटी की पहाड़ के लोगों से लेकर प्रशासन तक में खलबली मची हुई है। पहाड़ के सभी जिले इस बीच ग्रीन जोन से ओरेंज जोन में भी जा चुके हैं। इन सबके बीच टिहरी जिला कोरोना वायरस का नया गढ़ बनता जा रहा है क्यूंकि चंद दिनों में ही यहाँ संक्रमितों की संख्या शून्य से 50 के पार पहुँच चुकी है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग की खबरों से खलबली, अब सीएम रावत ने कही ये बड़ी बात

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 71 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही राज्यभर में कुल मरीजों की संख्या 478 पहुंच गई है। इनमें 397 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 81 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अपर सचिव-स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि बुधवार को टिहरी में 35, यूएसनगर में 7, अल्मोड़ा में 6, पौड़ी में 13, हरिद्वार में 1 और देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ में तीन-तीन मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। चिंता की एक बड़ी बात ये भी है कि सभी पॉजिटिव मरीज प्रवासी हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में अभी अभी मिले 31 मरीज कोरोना वायरस पजिटिव, मरीजों की संख्या 469 पहुंची

इस बीच टिहरी जिले में एक दिन में 35 नए कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 52 हो चुकी है। जिले में लौटे सभी प्रवासी दिल्ली और मुंबई से ही पिछले दिनों आये हैं।

जिलेवार स्थिति—

नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 138

देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 87

उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 57

टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 52

हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 35

पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 23

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 21

पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 20

चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11

उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10

बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08

चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08

रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 03

यह भी पढ़िये: गढ़वाल में एक क्वॉरेंटाइन सेंटर ऐसा भी… जहाँ क्वॉरेंटीन बेटा नही दे पाया पिता को मुखाग्नि


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here