Home देश दुखद खबर: बुझ गया घर का इकलौता चिराग, कैप्टन आशुतोष IMA देहरादून...

दुखद खबर: बुझ गया घर का इकलौता चिराग, कैप्टन आशुतोष IMA देहरादून से 2018 में हुए थे पास आउट

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के माछिल इलाके में आतंकियों के घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान बीएसएफ के कैप्टन आशुतोष कुमार समेत चार जवान शहीद हो गए। हालांकि इस दौरान सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।मृतक कैप्टन आशुतोष कुमार, घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानंदपुर पंचायत के जागीर टोला वार्ड-17 के रहने वाले थे। उनके पिता रविंद्र भारती घैलाढ़ पशु अस्पताल में अनुसेवक हैं। आशुतोष की दो साल पूर्व ही नौकरी लगी थी। वह नौ माह से बॉर्डर पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पेड़ से लटका मिला विवाहित महिला का शव, परिजनों का नहीं चल पा रहा पता

घटना की जानकारी मिलने के बाद कैप्टन आशुतोष के घर समेत गांव में मातम पसर गया है। आशुतोष दो बहन और एक भाई थे। आशुतोष के पिता को शाम पांच बजे के आसपास उनके शहीद होने की सूचना दी गई। कैप्टन आशुतोष की शहादत की खबर मिलते ही उनके गांव में शोक का माहौल है। शहीद के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रमीणों ने बताया कि आशुतोष मिलनसार थे। वह पढऩे के दौरान काफी मेधावी थे। गांव आने पर वह नौजवानों को सेना में जाने के लिए काफी प्रेरित करते थे।

यह भी पढ़ें: देर रात उत्तरकाशी में बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत और दो हुए घायल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here