Home उत्तराखंड उत्तराखंड: OLX में आर्मी जवान बन लाखों की ठगी करने वाले दो...

उत्तराखंड: OLX में आर्मी जवान बन लाखों की ठगी करने वाले दो अभियुक्त राजस्थान से गिरफ्तार

उत्तराखण्ड पुलिस की एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की टीम ने भारतीय सेना में होने का झांसा देकर OLX पर खरीदारी के नाम पर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को मेवात, राजस्थान से गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने खुद को भारतीय सेना में कार्यरत दिखाकर ऋषिकेश के एक युवक से OLX पर कार बेचने के नाम पर 1,43,147 रुपये की धोखाधड़ी की थी।

पीड़ित युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी। बैंक खातों संबंधी डिटेल एवं अभियुक्तगणों द्वारा प्रयोग किए गए मोबाइल नम्बर के आधार पता चला कि अपराध को राजस्थान के मेवात से अंजाम दिया गया है। जिस पर पुलिस टीम ने मेवात जाकर राहुल पुत्र युनुस खाँ और सलमान पुत्र रूजदार को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्तगण द्वारा OLX पर आर्मी वालों के द्वारा अपने वाहन बेचने के लिए डाले गये असली विज्ञापन को सर्च कर उनसे ग्राहक बनकर बात कर व्हाट्सएप चैट से उनके असली आईडी, कैण्टीन स्मार्ट कार्ड, वाहन की फोटो, रजिस्टेशन व इंश्योरेंश आदि जरूरी सभी कागजातों को डाउनलोड करके अपने भिन्न भिन्न मोबाईलों में सेव कर इन असली डाक्यूमेण्ट्स के आधार पर OLX में अपनी फर्जी आईडी बनाकर विज्ञापन डालकर उसमें अपना मोबाईल नंबर लिख देते हैं। इसके बाद जरूरतमंद लोग इनसे OLX पर तथा विज्ञापन पर अंकित इनके मोबाईल नंबर पर सम्पर्क करते हैं तो ये उन्हें सस्ते में वाहन बेचने के नाम पर अपने झांसे में लेकर ऐसे लोगों से धोखाधड़ी कर वाहन की डिलीवरी देने, पार्सल चार्ज आदि अलग अलग बहानों से धनराशि पेटीएम खातों में में प्राप्त कर अपने या परिचितो के बैंक खातों में ट्रांसफर कर एटीएम विड्राल कर आपस में बराबर बांटकर आर्थिक लाभ कमाकर अपने शौक पूरा कर लेते है। अभियुक्तगणों द्वारा विकास पटेल के नाम के आधार कार्ड, आर्मी कैण्टीन स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, जैसलमेर टू देहरादून के इण्डियन आर्मी पार्सल स्लिप के नाम से विभिन्न प्रकार के वाहन दिखाकर OLX फ्राड कर छोटे छोटे अमाउण्ट में अलग अलग किश्तों में धनराशि प्राप्त की जाती है।

आप सभी से अपील है कि किसी भी लोक लुभावन या सस्ते प्रलोभन को देख लालच में न आएं क्योंकि यह ठगी की शुरुआत हो सकती है। साथ ही कोई भी अगर लिंक भेजे, तो उसे तत्काल लोड करने के बाद उसमें अपनी गोपनीय जानकारी जैसे आधारकार्ड, पेनकार्ड या बैंक संबंधी डिटेल नहीं डालना चाहिए क्योंकि इससे आप ठगों के निशाने में आ सकते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here