Home अल्मोड़ा CM त्रिवेंद्र ने खिर्सू शरदोत्सव मे लगाई घोषणाओ की बोछार, देखिये महोत्सव...

CM त्रिवेंद्र ने खिर्सू शरदोत्सव मे लगाई घोषणाओ की बोछार, देखिये महोत्सव की शानदार विडियो भी

खिर्सू में आयोजित खिर्सू शरदोत्सव 2018 का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कर कमलो द्वारा हुआ। इस शुभ अवसर पर उन्होंने लोगो को बसंत पर्व की बधाई और शुभकामनाये दी. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, पौड़ी तथा लैंसडोंन में हवाई सेवा शुरू होगी. इससे आगे सीएम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ऑलवेदर रोड के अन्तर्गत 12 हजार करोड़ रूपये तथा रेल लाइन निर्माण के लिए 16 हजार करोड़ की धनराशि जारी की गई है। जिससे इन निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द किया जायेगा. इससे आगे उन्होंने बताया की सीमान्त सड़कों के लिए 13 हजार करोड़ की सहायता भी राज्य सरकार को मिलेगी और कहा की आगामी छः माह में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, पौड़ी तथा लैंसडोंन आदि जगहों पर हवाई सेवा भी जल्द से जल्द शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सा सुविधाओं को और मजबूत बनाने के लिए आने वाले दो महिनो में सभी अस्पतालों में डाक्टर भेजे जाएंगे। जिनकी चयन प्रक्रिया सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इससे आगे उन्होंने मुम्बई आईआईटी द्वारा तैयार डिवाइस से कंप्यूटर प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा के उन्नयन की शुरूआत आदर्श इंटर कालेज खिर्सू से किये जाने की बात भी कही। आगे उन्होंने बताया की रेडिमेंट गारमेंट्स के तहत 15 सेंटरों के द्वारा बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर स्वालंबन की ओर अग्रसर किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत 300 लाभार्थियों को चुना था। जिसमें से मुख्यमंत्री ने 7 महिलाओ को चेक बी वितरित किये।

इस सुअवसर पर ब्लाक प्रमुख सुषमा नेगी, खिर्सू शरदोत्सव एवं विकास समिति के संयोजक सम्पत सिंह रावत, युवा मंडलाध्यक्ष विकास कुकरेती, प्रधान संगठन के अध्यक्ष राकेश कंडारी, मंडल अध्यक्ष हयात सिंह झिंकवाण, राकेश ध्यानी, वीरेंद्र भंडारी, अतर सिंह असवाल, विक्रम सिंह, सूरत सिंह नेगी जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी सुशील कुमार, सीडीओ रवनीत चीमा, एसडीएम मायादत्त जोशी, एपीडी सुनील कुमार, डीडीओ वेद प्रकाश, सीओ धन सिंह तोमर, तहसीलदार सुनील राज तथा आम जनता बी उपस्थित रही।

देखिये विडियो भी—

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here