Home उत्तराखंड उत्तराखंड से बड़ी खबर, इस जंगल में मिल रही 500 और...

उत्तराखंड से बड़ी खबर, इस जंगल में मिल रही 500 और 1000 रुपए की गड्डियां

उत्तराखंड में एक जंगल में 1000 और 500 के नोटों की गड्डियां मिलने से हड़कंप मचा हुआ है, पुलिस ने भी इस मामले की जानकारी की है, नोटों के मिलने के बाद इलाके में अफवाहों का बाजार भी गर्म है। दरअसल नैनीताल जिले में शहर के आसपास में हिमालय दर्शन नाम से एक पर्यटक स्थल है, यहां पर घना जंगल भी है, स्थानीय युवक पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, बताया जा रहा है कि एक युवक का कुत्ता जंगल में खाई में गिर गया था। युवक जब अपने कुत्ते को निकालने गया तो युवक को वहां पर 1000 और 500 के नोटों की गड्डियां दिखाई दी, थोड़ा खोजबीन करने पर आसपास भी ऐसी गड्मौडियां जूद थी। आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें: टिहरी में जंगली मशरूम खाने से पति-पत्नी की मौत और मां अस्पताल में हुई भर्ती

यह सभी 1000 और 500 के बंद हो चुके पुराने नोटों की गड्डियां हैं, इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई, पुलिस ने मौके पर आ कर जांच शुरू की है और नोट को अपने कब्जे में ले लिया है। इस घटना के बाद इलाके में अफवाहों का बाजार भी गर्म है यहां तरह-तरह के पर्यटक आते हैं ऐसे में किसके द्वारा यहां पुराने पड़े 1000 और 500 के नोटों की गड्डियां फेंकी गई, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here