Home उत्तराखंड दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा आज से, प्रदेश में बढ़ेगा...

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा आज से, प्रदेश में बढ़ेगा राजनीतिक पारा

उत्तराखंड में भले विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं, लेकिन राज्य में भाजपा और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी की सक्रियता भी हर दिन बढ़ती जा रही है। दिल्ली के विकास के माडल के दावे के साथ शुक्रवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया काशीपुर से कुमाऊं दौरे की शुरुआत करने आ रहे हैं। ऐसे में सूबे की सियासत का पारा भी चढ़ने की चर्चा तेज हो गई है। आप प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे को लेकर भाजपा में अंदरखाने सुगबुगाहट शुरू हो गई है। कहा कि भाजपा प्रवक्ता सिसोदिया के दौरे से प्रभाव नहीं पड़ने की बात कहकर अपने निराश कार्यकर्त्‍ताओं को ढांढ़स बढ़ा रहें हैं।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में नेट फेल, गांवो में जाकर बच्चों को पढ़ा रही ये शिक्षिका

आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि आप के उत्तराखंड में आने से भाजपा की नींद टूट गई है। आज 11 दिसंबर को काशीपुर व रामनगर में आप कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया का स्वागत करेंगे। इसके बाद भीमताल में रात्रि विश्राम करेंगे। 12 दिसंबर को सुबह कैंची धाम के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर में हल्द्वानी पहुंचेंगे। हल्द्वानी में आप के पदाधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक करेंगे। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद प्रेस से बातचीत करेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: बुझ गई ‘पहाड़ पर लालटेन’, मंगलेश डबराल, पैतृक घर के साथ ही उत्तराखंड में शोक की लहर

आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी प्रदेश में डेरा डाले हुए हैं। बूथ लेबल तक पार्टी के कार्यकर्ताओं के जरिये संगठन को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। चर्चित एवं बड़े चेहरों को साथ जोड़ने की मुहिम भी प्रदेश से लेकर दिल्ली तक से हो रही है। माना जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री सिसोदिया का यह दौरा भी पार्टी की चुनावी तैयारियां का ही हिस्सा है। काशीपुर भाजपा का गढ़ रहा है। यहां चार बार से विधायक हरभजन सिंह चीमा बने हुए हैं। ऐसे में सिसोदिया के काशीपुर से ही दौरे की शुरुआत ने सियासी पारा भी चढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें: देवभूमि में महापाप: बेटी ने माँ को मारपीट कर घर से निकाला, मकान और 23 लाख हड़पे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here