Home उत्तराखंड VIDEO: देहरादून में सड़क पर पड़े हुए नोट, कोई उठाने को तैयार...

VIDEO: देहरादून में सड़क पर पड़े हुए नोट, कोई उठाने को तैयार नहीं, विडियो हो रहा जमकर वायरल

कोरोना के कारण डर और दहशत का माहौल कुछ ऐसा है कि देहरादून में एक सड़क पर पड़े 500 के कई नोट उठाने के लिए कोई भी हिम्मत नहीं कर पा रहा है। सड़क पर लागातार आवाजाही बनी हुई है लेकिन फिर भी कोई भी व्यक्ति नोट उठाने की कोशिश नहीं कर रहा है। इस वक्त लोगों में डर है कि कहीं ये नोट कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं।

यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड लॉकडाउन: पैसे खत्म हो गए तो होटल छोड़ गुफा में रहने लगे विदेशी

विडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति सड़क पर पड़े 500 और 100 के नोटों की विडियो बना रहा है और पास में ही पुलिस और उसका वाहन भी मौजूद है। यह विडियो देहरादून में धर्मपुर चौक का बताया जा रहा है, और विडियो से लग भी रहा है कि यह जगह धर्मपुर चौक ही है। इसके पास में ही सब्जी मंडी भी स्थित है जहाँ पर लॉकडाउन में छूट के दौरान अधिक भीड़ भी रहती है और बावजूद इसके कोई भी इन नोटों को उठाने की कोशिश नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़िए: शर्मनाक: देवभूमि में रिश्ते तार-तार, 10 साल की मासूम से दुष्कर्म करता रहा दरिंदा

इसके बाद तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी को सूचित किया गया और सूचना मिलते ही नेहरू कॉलोनी पुलिस चौकी से तत्काल दो चीता पुलिसकर्मी प्रवीण कुमार और कविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे उनके द्वारा पूछताछ करने पर उन नोटों का कोई मालिक नहीं मिला चीता पुलिस कर्मियों ने तत्काल नोटों को ज़ब्त कर नेहरू कॉलोनी पुलिस चौकी में जमा कर जी.डी. में उसकी एंट्री कर दी है ।

आपको बता दें उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले अब हर दिन बढ़ रहे हैं और अब तक पूरे राज्य में कुल 42 मामले सामने आ चुके हैं और राहत की बात ये है कि इनमें से 9 लोग ठीक भी हो चुके हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here