Home उत्तराखंड देहरादून में ट्रक से 2 करोड़ की स्मैक जब्त, पकड़े गए तस्कर...

देहरादून में ट्रक से 2 करोड़ की स्मैक जब्त, पकड़े गए तस्कर अशफाक और शेरुद्दीन

लॉकडाउन के बीच एक बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आयी है। जहाँ एक ओर इस वक्त सभी लोग अपने घरों में कैद हैं वहीं कुछ लोग इस बात का फायदा उठाते हुए सक्रिय हो गए हैं और युवाओं को नशे की खेप पहुंचाने की लगातार कोशिश की जा रही है। आवश्यक सेवा की आड़ में ऐसा काम किया जा रहा था जिसे जानकार पुलिस के भी थोड़ी देर के लिए होश उड़ गए। पूरा मामला देहरादून की विकासनगर कोतवाली का है जहाँ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से करीब 500 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। दोनों सब्जियों के परिवहन की आड़ में बरेली से स्मैक तस्करी कर रहे थे। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।

यह भी पढें: उत्तराखण्ड लॉकडाउन: पैसे खत्म हो गए तो होटल छोड़ गुफा में रहने लगे विदेशी

दोनों का नाम अशफाक और शेरुद्दीन बताया जा रहा है। जब देहरादून पुलिस ने यहां दबिश दी तो नशे के सौदागरों ने भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने चौकन्ना रहते उन्हें दबोच लिया और कड़ी पूछताछ के बाद पता चला है कि इनमें से एक आरोपी पहले भी तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। यह स्मैक बरेली से लाई गई थी और ट्रक पर आवश्यक सेवा का स्टीकर लगाया गया था। 18 अप्रैल की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली  थी कि उक्त ट्रक हरबर्टपुर स्थित मोदी ग्राउंड में खड़ा है। जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए हैं।

यह भी पढें: शर्मनाक: देवभूमि में रिश्ते तार-तार, 10 साल की मासूम से दुष्कर्म करता रहा दरिंदा

अशफाक अहमद पुत्र शकूर अहमद निवासी ताल्हापुर थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर और शेरद्दीन पुत्र नजीरुद्दीन निवासी माजरी थाना सहसपुर के रूप में हुई। शेरद्दीन पूर्व में भी नशा तस्करी के मामले में तीन बार जेल जा चुका है। पूछताछ में आरोपी शेरद्दीन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवा की आड़ में तस्करी करने का आइडिया मेहूंवाला निवासी इमरान का था। उसी ने तस्करी के लिए उन्हें अपना ट्रक मुहैया कराया। इनके खिलाफ साक्ष्य संकलन और बरेली के तस्कर को भी विवेचना में शामिल किया जा रहा है। उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here