Home उत्तरकाशी डीएम उत्तरकाशी को सलाम, जिनके प्रयासों से मिल रहा इस क्षेत्र में...

डीएम उत्तरकाशी को सलाम, जिनके प्रयासों से मिल रहा इस क्षेत्र में युवाओं को रोजगार

वैसे अगर देखा जाए तो ये पूरे उत्तराखंड का सोभाग्य है जो कि अभी इस राज्य के जिलों में इतने अच्छे और मेहनती लोग जिलाधिकारी पद पर हैं, इस समय तीन जिलों के जिलाधिकारी की हमेशा चर्चा होती रहती है वो जिले हैं रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और उत्तरकाशी। और अब हम यहाँ बात कर रहे हैं उत्तरकाशी के जिलाधिकारी श्री आशीष चौहान जी की जो काफी सक्रियता से उत्तरकाशी के विकास के लिए लगातार हर पल कार्य करते रहते हैं। और आजकल एक नया आयोजन उत्तरकाशी में चर्चा का विषय बना हुआ है और वो कार्य है मनेरी भाली बाँध की जोशियाड़ा झील में साहसिक पर्यटन को बढावा देना और जिससे क्षेत्र के 20 से ज्यादा युवाओं को यहाँ रोजगार मिल रहा है और ये युवा यहाँ पर्यटकों को कयाकिंग, कनोइंग और सलालम आदि वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का आनदं दिला रहे हैं।

जिलाधिकारी श्री आशीष चौहान ने कहा कि जिस तरह टिहरी डैम में वाटर स्पोर्ट्स खेलों का आयोजन किया जाता है उसी तर्ज पर ही हमने उत्तरकाशी की जोशियाड़ा झील में भी साहसिक खेलों के आयोजन का बीड़ा उठाया है और ये वाटर स्पोर्ट्स खेल आगामी 7 दिनों तक यहाँ चलते रहेंगे हमारा मकसद है युवा इस क्षेत्र से भी जुड़े क्यूंकि आगामी चारधाम यात्रा सीजन में इस वाटर स्पोर्ट्स खेलों में भी काफी उम्मीदें रहेंगी ताकि यहाँ अधिक से अधिक लोग आकर इन साहसिक खेलों का लुफ्त उठा सकें, और युवा इससे जुड़कर अपना भविष्य भी बना सकते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें की 20 जवनरी  और 21 जवनरी को ऑल इंडिया कयाकिंग, कनोइंग प्रतियोगिता उत्तरकाशी में होगी। जिसमें विभिन्न प्रदेशों के टीमें यहाँ आने वाले हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here