Home उत्तराखंड आखिर कैसे होगा टीका उत्सव? चमोली, देहरादून, नैनीताल, टिहरी में खत्म हुआ...

आखिर कैसे होगा टीका उत्सव? चमोली, देहरादून, नैनीताल, टिहरी में खत्म हुआ वैक्सीन स्टॉक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राज्यों के मुख्यमंत्रियों से “टीका उत्सव (Tika Utsav)” आयोजित करने की अपील की थी. ​टीका उत्सव एक टीका पर्व है। यह 11 अप्रैल, 2021 और 14 अप्रैल, 2021 के बीच आयोजित किया जाना है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना है। यह COVID-19 वैक्सीन के शून्य अपव्यय पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही अब उत्तराखंड में कोविड वैक्सीन का संकट खड़ा हो गया है। चार जिलों में वैक्सीन का स्टॉक शुक्रवार को खत्म हो गया है। जबकि नौ जिलों में शनिवार के लिए वैक्सीन डोज बची हुई है।

उत्तराखण्ड: घर में मिले पति, पत्नी और दो साल की बच्ची के शव… गांव में हड़कंप

स्वास्थ्य महकमा शनिवार को टीकाकरण को लेकर स्थिति मैनेज करने में जुटा रहा। कई जगह टीकाकरण बंद हो गया है। दून अस्पताल में नई ओपीडी बिल्डिंग व एमएस आवास में टीकाकरण किया जा रहा है। हर दिन करीब 300 लोगों का टीकाकरण किया जाता है। सुबह से लाइन लगाकर अपनी बारी के इंतजार में खड़े लोग मायूस होकर घर लौट गए। सरकार ने केंद्र से 10.57 लाख वैक्सीन डोज की मांग की है। प्रदेश में सिर्फ 1.49 लाख वैक्सीन डोज का स्टॉक बचा हुआ है। जो शनिवार तक खत्म हो जाएगा। वैक्सीन न होने पर रविवार को टीकाकरण कार्य बंद करना पड़ सकता है। अब तक स्वास्थ्य कर्मचारियों, फ्रंट लाइन वर्करों और 45 से 60 साल से अधिक आयु वर्ग में 10.57 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: फौजी पति की मौत के 69 साल बाद परुली देवी को मिलेगी पेंशन, 44 साल का होगा एरियर भुगतान

कोरोना संक्रमण बढ़ने से लोगों में वैक्सीन लगवाने के लिए खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। लेकिन केंद्र से वैक्सीन की खेप न मिलने से उत्तराखंड में लोगों को टीके लगाने का संकट खड़ा हो गया है। देहरादून, चमोली, नैनीताल, टिहरी जिले में शुक्रवार को वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है। वहीं, अन्य जिलों में शनिवार तक के लिए वैक्सीन डोज का स्टॉक है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक केंद्र से अब तक लगभग 13.23 लाख वैक्सीन डोज राज्य को उपलब्ध कराई गई थी। शनिवार को देहरादून जनपद में सिर्फ तीस सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण हुआ। जबकि दो दिन पूर्व टीकाकरण केंद्रों की संख्या 87 थी। ज्यादातर निजी अस्पतालों में आज टीकाकरण पूरी तरह बंद है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 3 मरीजों की मौत… देखिये जिल्लेवार सूची


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here