Home अन्य देहरादून में जबरदस्त तनाव, नारेबाजी को लेकर आमने-सामने आए दो समुदाय, बाजार...

देहरादून में जबरदस्त तनाव, नारेबाजी को लेकर आमने-सामने आए दो समुदाय, बाजार बंद पुलिस तैनात

देहरादून की शांत वादियों में आज जबरदस्त तनाव पैदा हो गया है। ये पूरा मामला तब पैदा हुआ जब नारेबाजी को लेकर दो समुदाए के लोग आमने-सामने आ गए। मामला बढ़ने से शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात है। वहीं शहर में दुकानें और बाजार भी बंद करा दिए गए है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला मॉब लिंचिंग और दिल्ली में हिंदू मंदिर के टूटने के विरोध से जुड़ा है। दरअसल शुक्रवार सुबह तबरेज हत्याकांड औऱ दिल्ली में हिंदू मंदिर के टूटने के विरोध में देहरादून के गांधी पार्क के सामने कई हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे थे। ज्ञापन देने के बाद वे इनामुल्लाह बिल्डिंग की तरफ बढ़ रहे थे तभी वहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

इस दौरान दूसरे समुदाय के लोग वहां पहुंच गए और हंगामा हो गया। मामला मारपीट कर पहुंच गया, दोनों समुदायों के लोगों के बीच हाथापाई हुई। जिससे शहर में जाम की स्थिति बन गई। वहीं सूचना मिलने के बाद पूरे शहर में भारी पुलिस फोर्स बुलाई गई औऱ जगह-जगह तैनात कर दी गयी है। बता दें कि गुरुवार को भीम आर्मी ने भी तबरेज हत्याकांड को लेकर रुड़की में प्रदर्शन किया था। जुलूस के रूप में हाईवे से होते हुए तहसील पहुंचने का था, लेकिन एक दिन पहले ही प्रशासन ने इस संबंध में मांगी गई अनुमति को रद्द कर दिया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here