Home उत्तराखंड VIDEO: रुद्रप्रयाग में बीजेपी नेता पर फूटा तीर्थपुरोहितों का गुस्सा… भागते-भागते इमारत...

VIDEO: रुद्रप्रयाग में बीजेपी नेता पर फूटा तीर्थपुरोहितों का गुस्सा… भागते-भागते इमारत में चढ़ बचाई जान

देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग लगातार जोड़ पकड़ रही है। इसी कड़ी में आज 14 जुलाई को  रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में तीर्थपुरोहितों का प्रदर्शन व रैली आयोजित की गयी थी। भाजपा सरकार द्वारा बनाये गए देवस्थानम बोर्ड के विरोध में बीते 2 सालों से लड़ाई लड़ रहे तीर्थपुरोहित अब आर-पार का मन बना चुके हैं, बीते 32 दिनों से केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का धरना प्रदर्शन भी चल रहा है, आज इसी आंदोलन को लेकर ऊखीमठ बाजार से तहसील तक तीर्थपुरोहितों की आक्रोश रैली थी।

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की कैबिनेट बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय, जाने हर फैंसला

तीर्थपुरोहितों की रैली का समर्थन करने पहुचे बीजेपी नेता पंकज भट्ट को देख तीर्थपुरोहित आग बबूला हो गए, दरअसल भाजपा नेता पंकज भट्ट पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के काफी करीबी माने जाते हैं ऐसे में जैसे ही तीर्थपुरोहितों को इसकी भनक लगी, उनका गुस्सा सातवे आसमान पर पहुँच गया। दौरान तीर्थपरोहितों की विशाल रैली का समर्थन करने पहुचे भाजपा नेता पंकज भट्ट को तीर्थपरोहितों का भारी विरोध झेलना पड़ा है. मामला यहाँ तक पहुँच गया कि तीर्थपुरोहितों के भारी आक्रोश को देख भाजपा नेता को वहां से भागकर सीधे एक तीन मंजिला इमारत में चढ़ पड़ना। जिससे कि उनकी जान को कोई खतरा न हो.पूरे मामले के विडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से  वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि आक्रोशित तीर्थपुरोहितों ने बीजेपी नेता पंकज भट्ट से हाथापाई भी की।

उत्तराखंड आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, की थी ये आपत्तिजनक टिप्पणी

पूरे मामले में अब भाजपा नेता पंकज भट्ट की सफाई भी सामने आई है, उनका कहना है कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थपुरोहितों के विरोध का उन्हें सामना करना पड़ा है, उन्होंने कहा कि बीते 2 सालों से कोरोना के कारण तीर्थपुरोहित यात्रा न होने से भी आक्रोशित हैं उन्होंने सरकार से देवस्थानम बोर्ड भंग करने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: 24 वर्षीय महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, परिवार और डॉक्टरों में खुशी का माहौल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here