Home अल्मोड़ा उत्तराखंड: पहाड़ में आदमखोर बाघ ने महिला को बनाया अपना निवाला

उत्तराखंड: पहाड़ में आदमखोर बाघ ने महिला को बनाया अपना निवाला

राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। वास्तव में पर्वतीय क्षेत्रों में आबादी की ओर बढ़ते जंगली जानवरों न केवल जी का जंजाल बन चुके हैं बल्कि जंगली जानवरों के हमले में ग्रामीणों के मौत के मुंह में समाने की दुखद खबरें भी लगातार सामने आ रही है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां सल्ट विकासखण्ड के झड़गांव की एक महिला को आदमखोर बाघ ने अपना निवाला बना लिया है। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग कर्मियों की सहायता से महिला का क्षत विक्षत शव जंगल से बरामद कर लिया है। इस दुखद खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक के साथ ही दहशत व्याप्त है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: देहरादून में धारा 144 लागू, DM देहरादून ने जारी किए ये आदेश

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखण्ड क्षेत्र के झडगांव ग्राम पंचायत के तया मल्ला तोक निवासी यशवंत सिंह की पत्नी कमला देवी बीते बुधवार को एकाएक लापता हो गई थी। पहले तो परिजनों को लगा कि कमला रोज की तरह जंगल में घास लाने गई है परन्तु जब देर शाम तक भी वह घर वापस नहीं लौटी तो चिंतित परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू कर दी। किसी अनिष्ट की आंशका को देखते हुए ग्रामीणों ने मामले की सूचना देर शाम ही वन विभाग की टीम को भी दे दी। जिस पर मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगाशरण व विक्रम सिंह कैडा जौरासी रेंज ने अपनी टीम के साथ रात करीब 11 बजे सर्च आपरेशन चलाया। परंतु कमला का कोई पता नहीं चला। गुरूवार को एक बार फिर महिला की खोजबीन शुरू की गई तो कमला का क्षत विक्षत शव बदनगढ नाले के पास से बरामद हुआ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here