Home उत्तराखंड डीएम चमोली ने अपने बच्चे का यहाँ दाखिला कराकर पूरे भारत को...

डीएम चमोली ने अपने बच्चे का यहाँ दाखिला कराकर पूरे भारत को दी एक शानदार मिसाल

आज का समय वो समय है जब पढ़ाई के लिए छोटी सी उम्र में ही बच्चों को प्राइवेट स्कूल में दाखिला करवाने की जद्दोजहद लगी रहती है चाहे वह अमीर आदमी हो, अधिकारी हो या आम आदमी या फिर निचले तबके का व्यक्ति हर कोई चाहता है कि उसके बच्चे अच्छे निजी स्कूलों में ही पढ़ाई करैं। बात अगर उत्तराखंड की करैं तो यहाँ भी पलायन की सबसे बड़ी जो समस्या कोई भी माता-पिता आपको सबसे पहले बतायेगा वो है पहाड़ों में अच्छी निजी शिक्षा का अभाव पर उनकी इसी सोच को करारा जवाब दिया है चमोली जिले की जिलाधिकारी ने| चमोली जिले की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और उनके पति अल्मोड़ा के नितिन भदौरिया चाहते तो अपने 1 साल 8 महीने के बेटे अभ्युदय का एडमिशन किसी भी निजी संस्था में कर सकते थे।

चमोली जिले की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने सभी लोगों के लिए एक शानदार मिसाल पेश करते हुए अपने बेटे को खुद लेकर अभ्युदय को गोद में लेकर खुद गोपेश्वर गांव के प्राइमरी स्कूल से लगे टिन शेड में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंन्द्र में लेकर पहुंची। उन्होंने अभ्युदय भदौरिया का दाखिला प्ले स्कूल के बजाय आंगनबाड़ी केंद्र में कराकर पूरे भारत और खासकर उत्तराखंड के लिए एक अनोखी पहल कायम की है। यहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका से अपने बेटे का नाम आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज करने को कहा और फिर दाखिले के बाद स्वाति के बेटे अभ्युदय को आंगनबाड़ी केंद्र की कक्षा में बच्चों के साथ बैठाया गया और फिर कल यानी मंगलवार से बच्चे को नियमित रूप से केंद्र में दाखिला दिलाया गया है।

डीएम स्वाति भदौरिया अपने बेटे को आंगनबाडी केन्द्र में दाखिला दिलाने के बाद अपनी ड्यूटी पर चली गईं आईएएस दंपति की इस सकारात्मक पहल से आंगनबाड़ी में पढ़ रहे अन्य बच्चों के अभिभावक भी खासे खुश नजर आए। गोपेश्वर में प्राइवेट प्ले स्कूल और चिल्ड्रन क्रैच भी हैं पर डीएम ने बेटे का दाखिला आंगनबाड़ी में कराने सराहना हो रही हैं। इसको लेकर डीएम स्वाति भदौरिया ने कहा कि लोगों को केंद्र सरकार की इस कल्याणकारी योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहिए शायद हमारी इस पहल से लोग इसके लिए प्रेरित हो सकें आंगनबाड़ी केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना है और इसका सभी को फायदा लेना चाहिए।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here