Home उत्तराखंड उत्तराखंड के क्रिकेट में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा आज का दिन,...

उत्तराखंड के क्रिकेट में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा आज का दिन, जब होगा पहला….

उत्तराखंड के क्रिकेट इतिहास में आज का दिन हमेशा हमेशा के लिए अमर हो जाएगा जब देहरादून के  रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज यानी 1 नवम्बर बृहस्पतिवार से उत्तराखंड और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी का पहला मुकाबला होगा। ये पहला मौका होगा जब उत्तराखंड की धरती पर कोई रणजी का मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं पिछले दो दिनों से बिहार की टीम और उत्तराखंड की टीम इस ग्राउंड पर जमकर अभ्यास करने में लगी हुई थी। आज सुबह नौ बजे टॉस की प्रक्रिया शुरू होगी और उसके बाद मैच शुरू हो जाएगा।

इस दौरान देहरादून के इस क्रिकेट ग्राउंड पर उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडेय और राज्य क्रिकेट संचालन समिति के समन्वयक प्रो. रत्नाकर शेट्टी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करेंगे। इसके बाद 9:30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बुधवार दोपहर 1:30 बजे तक स्टेडियम में पसीना बहाया। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे टीम की कमजोरियों पर चर्चा की। उत्तराखंड के कोच भास्कर पिल्लई ने बताया कि टीम रणजी खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है आपको बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड को बिहार के हाथों करारी हार झेलनी पडी थी।

उत्तराखंड की टीम इस बार वह गलती दोहराना नहीं चाहेगी इधर, बिहार के कोच सुब्रतो बेनर्जी अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। बिहार के कप्तान प्रज्ञान ओझा ने इस अवसर पर कहा है कि उत्तराखंड की टीम को उन्हीं के ग्राउंड पर हराना आसान नहीं होगा और ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, इसके साथ ही उन्होंने देहरादून स्टेडियम की भी जमकर तारीफ की और कहा कि ये दुनियां के सबसे खुबसूरत स्टेडियम में से एक है। राज्य में पहली बार आयोजित हो रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले का लुत्फ दर्शक मुफ्त में ले सकेंगे। दून स्पोर्ट्स एरिना के मीडिया एंड लायजन अफसर मानव भंडारी ने बताया कि दर्शकों के लिए थानो रोड की ओर का गेट नंबर एक खुला रहेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here