Home उत्तराखंड उत्तराखंड से बड़ी खबर: हाईकोर्ट के जवाब तलब के बाद, शिक्षा मंत्री...

उत्तराखंड से बड़ी खबर: हाईकोर्ट के जवाब तलब के बाद, शिक्षा मंत्री का बयान..बन्द हो सकते हैं स्कूल

भले ही उत्तराखंड में  कोरोना का कहर  कम   हो गया हो, लेकिन तीसरी लहर की आहट के चलते शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का बयान सामने आया है। सरकार स्कूल बंद भी कर सकती है। हालांकि अभी ऐसी कोई प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है। दरअसल  कोरोना    के   कहर   के   कम   होने  के    बाद  सरकार ने कैबिनेट  में फैसला लिया  कि  2  अगस्त से  कक्षा 9  से  12वीं के छात्रों के  लिए स्कूल खोले जाएं।  2  अगस्त  को स्कूल  खुले भी  लेकिन बच्चों की  संख्या   कम रही। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पति की जहर पीने से तो पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घरवालों की मर्जी के खिलाफ किया था लव मैरिज

शिक्षा    मंत्री   का   कहना    है   कि   बच्चों   की    सुरक्षा सरकार      की     सर्वोच्च     प्राथमिकता    है।     इसलिए तीसरी  लहर की  आहट  को देखते   हुए  ही सरकार स्कूलों  को   बंद   भी  कर  सकती  है।  शिक्षा  मंत्री   ने कहा कि वैज्ञानिकों ने तीसरी लहर को लेकर अलर्ट जारी  किया   है   और  इसको  देखते   हुए   बच्चों   की सुरक्षा को देखते हुए सरकार स्कूल बंद कर सकती है।

यह भी पढ़ें: पौड़ी के जयदीप रावत ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, बढ़ाया प्रदेश का मान


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here