Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: लॉकडाउन में फंसे एक दिहाड़ी मजदूर ने होटल से कूदकर आत्महत्या...

उत्तराखण्ड: लॉकडाउन में फंसे एक दिहाड़ी मजदूर ने होटल से कूदकर आत्महत्या कर ली

लॉकडाउन में हरिद्वार में फंसे पटियाला पंजाब के मजदूर ने श्रवणनाथ नगर के एक होटल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में सामने आया है कि मजदूर मानसिक रूप से अस्वस्थ था और पहले भी दो बार इसी तरह छत से कूद चुका था। पुलिस के मुताबिक 14 मार्च को नाभा, पटियाला पंजाब निवासी रमाशंकर 56 पुत्र रंजीत अपने बेटे मनजीत और तीन लोगों के साथ हरिद्वार में पुताई का काम करने आये थे। लॉकडाउन होने के कारण रमाशंकर हरिद्वार में अपने बेटे के साथ फंसे थे। रविवार की सुबह रमाशंकर होटल के पांचवीं मंजिल पर पहुंचे और छत से नीचे छलांग लगा दी। कुछ देर बाद जब घटना का पता चला तो रमाशंकर के बेटे मनजीत ने पुलिस को जानकारी दी। लेकिन तब तक रमाशंकर की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से बुरी खबर : देश की रक्षा करते हुये देवभूमि का एक और लाल शहीद

सूचना मिलते ही मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो बेटे मनजीत ने पुलिस को बताया कि उसके पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे। दो बार पहले भी छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। पटियाला से आये पांचों मजदूर हरिद्वार में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए थे। होटल के संचालक और पुलिस की ओर से इनके खाने की व्यवस्था की जा रही थी। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि रमाशंकर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। शव कब्जे में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: देहरादून से 400 लोगो को लेकर पौड़ी निकली रोडवेज की 25 बसें, देखिये वीडियो


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here