Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह का बड़ा बयान, दूसरे जिलों में फंसे लोगों की...

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह का बड़ा बयान, दूसरे जिलों में फंसे लोगों की होगी घर वापसी, इस तरह होगा लागू

कल देर शाम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बड़ा बयान दिया है जिसके बाद जरुर काफी लोगों को राहत की उम्मीद जगी है। दरसल उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में जो भी व्यक्ति किसी दूसरे काम से या रिश्तेदारी की वजह से लॉकडाउन के दौरान दूसरे जिलों में फंस गए हैं उनकी घरवापसी के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इसमें जरुरी यह होगा कि उत्तराखंड में जो जिले अभी ग्रीन जोन में हैं वहां पर जाने की अनुमति तभी होगी जब लोगों का अच्छे से स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़िए: पैतृक गांव पहुंचा स्व. आनंद सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर, फूलचट्टी में होगा अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये सभी जिलाधिकारियों से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने इस बात के लिए सभी जिलाधिकारियों को वयवस्था बनाने के लिए कदम उठाने को कहा है। इस दौरान शासन के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को जनपद की परिस्थिति के अनुकूल आम आदमी की समस्याओं के समाधान में मानवीय व व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाना होगा। शादी विवाह में दूल्हा और दुल्हन दोनों के पक्षों की व्यावहारिकता देखनी होगी।

यह भी पढ़िए: बड़ी खबर: देवभूमि में दो नए मामले सामने आए, अब कुल मरीजों की संख्या हुई 46, जानिये सबकुछ…

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसानों के व्यापक हित में आम व लीची के सीजन को देखते हुए। इसे खरीदने वाले ठेकेदारों को भी आवश्यक चिकित्सा सुरक्षा जांच के बाद आवागमन की सुविधा प्रदान की जाए। इसके अलावा राज्य के बाहर से आए जिन लोगों ने क्वारंटीन के 14 दिन पूरे कर लिए हैं, उनको स्वास्थ्य जांच के बाद घर भेजा जाए। आपको बता दें उत्तराखंड में अब तक कुल 46 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ गए हैं। उत्तराखंड में वर्तमान में 3 रेड जोन, 3 ऑरेंज जोन और 7 ग्रीन जोन हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here