Home उत्तराखंड खुशखबरी: देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश और मसूरी के लिए चलेंगी रोडवेज बसें

खुशखबरी: देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश और मसूरी के लिए चलेंगी रोडवेज बसें

उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) पहले चरण में देहरादून और हल्द्वानी के लोकल रूटों पर बसों का संचालन करेगा। इसके लिए रोडवेज ने रूटों का चयन करना शुरू कर दिया है। 23 जून को निगम की बोर्ड बैठक में संचालन का प्रस्ताव रखा जाएगा।महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि सरकार ने दोगुना किराए पर बस संचालन की मंजूरी दी है। अभी इसकी अधिसूचना आनी बाकी है। बसों के संचालन के लिए रूटों का चयन किया जा रहा है।

यह भी पढ़िये: पति की डांट से आहत होकर रुद्रप्रयाग की महिला ने देहरादून में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने बताया कि पहले चरण में राज्य के भीतर बसें चलाने की योजना है। हम ऐसे रूटों पर बसें चलाएंगे, जहां पर यात्री मिल सकें। देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश और मसूरी के लिए पहले चरण में बसें चलाई जाएंगी। कुमाऊं में भी उन रूटों पर पहले बसें चलेंगी जहां यात्रियों का दबाव हो। इससे निगम को संचालन में घाटा भी नहीं होगा और लोगों को परिवहन की सुविधा भी मिलेगी। वहीँ तीन महीने से तनख्वाह न मिलने से नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने रविवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने आंख और हाथ पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। वेतन न मिलने से कर्मचारियो के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड पुलिस के लिये बुरी खबर: कोविड 19 ड्यूटी में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here