Home उत्तराखंड देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे गए हवलदार दीपक कार्की, घर...

देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे गए हवलदार दीपक कार्की, घर में मचा कोहराम

देश की सरहदों पर इस वक्त माहौल बेहद ही गरम है एक तरफ पाकिस्तान के साथ तो हमेशा से ही लड़ाई चलती रहती है और दूसरी तरफ 20 सैनिकों की शहादत के बाद चीन के साथ भी टकराव की स्थिति बनी हुई है। चीन अपनी गंदी हरकतों और कब्जाने की करतूतों से बाज नहीं आ रहा है वहीं पाकिस्तान भी मौके का फायदा उठा कर रोज LOC पर सीजफायर का उलंघन कर भारी गोलीबारी कर रहा है। इसी बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ नौशेरा सेक्टर (J & K) में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में एक भारतीय सेना के जवान की जान चली गई है।

यह भी पढ़िये: शहादत को नमन: 3 दिन पहले भाई की शादी में नहीं गया जवान, चीनियों को मुंहतोड़ जवाब देकर हुये शहीद

भारतीय सेना के हवलदार दीपक कार्की ने नियंत्रण रेखा के साथ नौशेरा सेक्टर (J & K) में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में अपनी जान गंवा दी है। भारतीय सेना के हवलदार दीपक कार्की ने नियंत्रण रेखा के साथ नौशेरा सेक्टर (J & K) में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में अपनी जान गंवा दी है। लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तानी गोलाबारी का जवाब देते हुए हवलदार दीपक कार्की गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में वह वीरगति को प्राप्त हुए।

यह भी पढ़िये: नेपाली एफएम में भारत विरोधी गाने, कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को बता रहा अपना

उन्होंने कहा कि हवलदार दीपक कार्की एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार सैनिक थे। उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्र हमेशा ऋणी रहेगा। देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए भारत माँ का एक और लाल शहीद हो गया है। घटना की जानकारी शहीद के परिवार को दे दी गयी है जिसके बाद से घर में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़िये: उतराखंड: विधवा महिला ने युवक पर लगाया 4 साल से दुष्कर्म करने का आरोप, पिता ने कहा झूठ बोल रही है


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here