Home उत्तराखंड रूद्रप्रयाग की बेटी जाएगी जापान और इस ख़ास कार्यक्रम में हिस्सा लेकर...

रूद्रप्रयाग की बेटी जाएगी जापान और इस ख़ास कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बढ़ाएगी जिले का सम्मान

नौजवान उत्तराखंड में वो समय है जब हर कोई इस भागमभाग में लगा हुआ है कि किस तरह वो पहाड़ों से देहरादून, हरिद्वार और दिल्ली जैसे शहरों की ओर पलायन कर सके और इसके पीछे अगर सबसे बड़ा कारण कोई बताता है तो वह ये कि पहाड़ों में बच्चों की शिक्षा का अभाव है। पर अगर आप पिछले 2-3 सालों का इतिहास उठाकार देखेंगे तो पता चलेगा कि पहाड़ों से ही अधिकाँश बच्चे प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जगह हासिल करने में सफल रहे हैं। इस बात से ये तो साबित होता ही है कि अगर छात्रों में लगन हो और उन्हें गुरुओं और घर दोनों जगहों से उचित सहयोग मिले तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप शहरों में हैं या पहाड़ों में।

पहाड़ों में भी मेधावी छात्रों की कोई कमी नहीं है इसी कड़ी में रूद्रप्रयाग में उखीमठ ब्लाक के राजकीय इण्टर कॉलेज दैड़ा की मेधावी छात्रा सोनिका एक शैक्षणिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जापान जाने वाली हैं। वह आने वाले अप्रैल-मई महीने में उत्तराखण्ड के 5 अन्य स्कूलों की छात्र-छात्राओं के साथ जापान में होने वाले ‘एशिया यूथ एक्सचेंज प्रोगाम इन साइंस’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने वहां जायेंगी। इस कार्यक्रम के दौरान सोनिका एशिया और जापान के बच्चों के साथ ही दुनियांभर से आये श्रेष्ठ वैज्ञानिकों से मुलाकत भी करेंगी। आपको बता दें कि दूरस्थ गांव के कॉलेज में पढ़ते हुए सोनिका ने बीते वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में रूद्रप्रयाग जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

पहाड़ की बेटी ने पूरे प्रदेश में 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ 25वां स्थान हासिल किया था। ऐसे में समग्र शिक्षा के तहत जापान जाने का अवसर मिलने पर सोनिका काफी खुश हैं। सोनिका ने बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्र से आती हैं और समग्र शिक्षा के तहत उन्हें जापान जाने का मौका मिला है जिसको लेकर वह बहुत उत्साहित हैं। सोनिका ने कहा कि जापान में वैज्ञानिकों से मिलने का मौका मिलेगा और विज्ञान के प्रति मेरी रूझान और बढ़ेगी। जिला परियोजना अधिकारी व डीईओ माध्यमिक एलएस दानू ने बताया कि छात्रा के नाम का प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय को भेज दिया गया है। छात्रा के अलावा प्रदेश के अन्य विद्यालयों से 5 और छात्र-छात्राएं भी जापान जाएंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here