Home उत्तराखंड उत्तराखंड: स्कूल के लिए निकला था विपुल, संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर...

उत्तराखंड: स्कूल के लिए निकला था विपुल, संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला शव

राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के अलमस गांव निवासी विपुल पुंडीर वर्तमान में थत्यूड़ सूक्तियाणा बाजार अपनी मां निर्मला देवी के साथ रहता था। उसकी मां निर्मला यहां लोक निर्माण विभाग में कार्यरत है। बताया गया है कि विपुल बीते सप्ताह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था परंतु उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: 

उत्तराखंड: नैनीताल बुकिंग पर आये पहाड़ के टैक्सी चालक की हत्या, जंगल से मिला खून से लथपथ शव

काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस को भी अभी तक उसकी कोई खोज खबर नहीं मिल पाई थी। बीते रोज जब ग्रामीण चारापत्ती लेने जंगल जा रहे थे तो वहां थत्यूड़ कैंपटी मोटर मार्ग थापला गांव के नजदीक रस्सी के सहारे पेड़ पर एक शव लटका दिखाई दिया। जिस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और विपुल के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने स्वजनों की मदद से युवक की पहचान विपुल के रूप में हुई, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मसूरी झील में मिला युवती का शव, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here