Home देश शहादत को नमन: 3 दिन पहले भाई की शादी में नहीं गया...

शहादत को नमन: 3 दिन पहले भाई की शादी में नहीं गया जवान, चीनियों को मुंहतोड़ जवाब देकर हुये शहीद

लद्दाख प्रांत की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों संग पिछले सोमवार रात हुए टकराव में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गये थे। जिनमें से कई जवान ऐसे थे, जिनकी उम्र 21 से 25 साल के बीच थी। पंजाब ​स्थित मानसा के रहने वाले गुरतेज सिंह महज 23 साल के थे। 15-16 जून की रात चीनियों द्वारा धोखे से वार किया गया, जिसमें गुरतेज भी लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए।

यह भी पढ़िये: पति की डांट से आहत होकर रुद्रप्रयाग की महिला ने देहरादून में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

गुरतेज सिंह मानसा जिले के गांव वीरे वाला डोकरा से थे। कुछ बरस पहले ही वह सेना में भर्ती हुए थे। चीन से टकराव से तीन दिन पहले ही उनके बड़े भाई की शादी हुई, लेकिन सीमा पर जारी तनाव की वजह से गुरतेज उस शादी में शामिल नहीं हो पाए थे। बताया जा रहा है कि, गुरतेज सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। वह पहली बार लेह-लद्दाख के इलाके में तैनात किए गए थे। भारत माता के इस वीर सपूत को शत शत नमन।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड पुलिस के लिये बुरी खबर: कोविड 19 ड्यूटी में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here