Home उत्तराखंड उत्तराखंड में फिर टूटा अब तक का रिकॉर्ड, आज आए 7700 से...

उत्तराखंड में फिर टूटा अब तक का रिकॉर्ड, आज आए 7700 से ज्यादा मामले..127 लोगों की मौत

उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 7783 रिकॉर्ड मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 211834 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 59526 है, आज का सैंपल पाजिटिविटी रेट 5.41 प्रतिशत है।  आज 4757 लोग रिकवर हुए । कुल रिकवर मामलों की संख्या 144941 है। अभी तक 3142 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। आज उत्तराखंड में 127 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है।

यह भी पढ़ें: पहाड़ में शादी की खुशियां बदली मातम में, शादी के 12 घंटे बाद ही दुल्हन की हुई मौत

37819 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 3706752 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 37027 की रिपोर्ट आनी बाकी है। देहरादून में कोरोना संक्रमित क्षेत्र हुए 60 , हरिद्वार में 11, नैनीताल में 61 , पौड़ी में 14, उत्तरकाशी में 60 , उधम सिंह नगर में 66, चम्पावत में 21, चमोली में 03, टिहरी में 10, रुद्रप्रयाग में 04, पिथौरागढ़ मेंं 01, अल्मोड़ा में 02 और बागेश्वर में 01 है।

यह भी पढ़ें:शर्मनाक: हरिद्वार शमशान घाट में अधजली लाशों को खा रहें है कुत्ते


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here