Home उत्तराखंड मशरूम गर्ल दिव्या रावत ने किया एक और बड़ा धमाका, कीड़ा-जड़ी का...

मशरूम गर्ल दिव्या रावत ने किया एक और बड़ा धमाका, कीड़ा-जड़ी का ऐसा इस्तेमाल देश में पहली बार

दिव्या रावत उत्तराखंड का वो नाम जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है, दिव्या रावत आज उत्तराखंड के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी मिसाल हैं क्यूंकि दिव्या ही वह इंसान थी जिन्होंने मशरूम उत्पादन की अलख को पूरे उत्तराखंड में जलाया है, इन्हीं से प्रेरणा लेकर आज हजारों लोग उत्तराखंड में मशरूम उत्पादन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। और इसमें दिव्या रावत ने गाँव गाँव जाकर उन्हें मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देकर लोगों को रोजगार युक्त बनाया था, इस के फलस्वरूप साल 2016 में तात्कालिक राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने दिव्या रावत को नारी शक्ति सम्मान से भी नवाजा था और साथ ही दिव्या रावत को उत्तराखंड सरकार का ब्रांड एम्बेसडर भी नियुक्त किया गया था।

पर दिव्या रावत सिर्फ मशरूम उत्पादन तक ही सीमित नहीं रहना चाहती थीं तो उन्होंने साल 2017 में कुछ और अलग करने की सोची और देहरादून के मोथरोवाला स्थित अपनी लेब में कीड़ा-जड़ी का उत्पादन भी शुरू कर दिया था, और अब एक माह में वो 30 किलोग्राम तक कीड़ा-जड़ी का उत्पादन अपनी लेब में कर रही हैं जिसकी अगर कीमत बतायी जाए तो वो लगभग 60 लाख रुपये तक है। कीड़ा-जड़ी का प्रयोग केसे आम इंसान तक किया जाए इसके लिए दिव्या को आईडिया आया चाय का तो उन्होंने कीड़ा-जड़ी युक्त चाय का रेस्टोरेंट देहरादून में शुरू कर दिया है जो कि भारत का पहला ऐसा रेस्टोरेंट है जहाँ कीड़ा-जड़ी युक्त चाय मिलती है।

कीड़ा-जड़ी युक्त चाय के अगर फायदे बताये जाएँ तो वो ये हैं कि ये शरीर में एनेर्जी को बढाती है, प्रतिरोधक शक्ति बढती है और साथ ही एचआईवी, केंसर और किडनी की सफाई में भी बहुत ही कारागर है, इसी कारण से इसकी दुनियां भर में बहुत ही जबरदस्त मांग रहती है। इस चाय का अगर आप भी आनंद लेना चाहते हैं तो आपको कपल के रूप में आना होगा और इसकी कीमत फिलहाल 1000 प्रति कपल रखी गयी है।