Home उत्तराखंड उत्तराखंड: तो रेड जोन में जा सकता है ये जिला, पिछले दो...

उत्तराखंड: तो रेड जोन में जा सकता है ये जिला, पिछले दो दिन में सामने आये 5 नए मामले

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले में 04 व्यक्तियो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गयी है। ऊधमसिंह नगर जिला उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का नया केन्द्र बनकर उभरा है। शनिवार को जिले में चार नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें तीन रुद्रपुर और एक खटीमा से है। ऊधमसिंहनगर जिले में अब तक कुल 13 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। कुमाऊं मंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 24 हो गई है।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: उत्तराखंड में आज सामने आये 4 नये कोरोना संक्रमित, अब हुए कुल 67 मामले

कुमाऊं मंडल में वर्तमान में कोविड-19 अस्पताल सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में है जहाँ कुल छह मरीज इस समय भर्ती हैं जिनमें दो नैनीताल और चार मरीज ऊधमसिंह सिंह नगर के हैं। आज सामने आये चार नए मरीजों को भी एसटीएच में ही भर्ती किया जा रहा है। इन सभी की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पीलीभीत व दिल्ली से आये युवक महतोष मोड़ गदरपुर और गुजरात से आया युवक अल्मोड़ा का रहने वाला है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: दिल्ली में फंसे 129 प्रवासी पहुंचे अपने घर, मुख्यमंत्री को कहा ” धन्यवाद CM सर “

बीते दिन भी ऊधमसिंह नगर में कोरोना संक्रमण एक मरीज सामने आया था। इन सबके बीच एक बड़ा झटका ऊधमसिंह नगर जिले को लगता हुआ नजर आ रहा है अब तक यह जिला ऑरेंज जोन में है और अब दो दिन में सामने आये 5 कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद हो सकता है कि इस जिले को रेड जोन में शामिल किया जाए। आपको बता दें उत्तराखंड के कुल 13 जिलों में 10 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं और देहरादून व ऊधमसिंह नगर ऑरेंज जोन में हैं तथा हरिद्वार जिला रेड जोन में शामिल है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here