Home उत्तराखंड कोरोना संक्रमण से उत्तराखंड पुलिस में पहली मृत्यु, एसआई शिवराज सिंह को...

कोरोना संक्रमण से उत्तराखंड पुलिस में पहली मृत्यु, एसआई शिवराज सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि

उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में कोरोना से पीएसी के एक प्लाटून कमांडर की मौत हो गई है। पुलिस विभाग कोरोना में अब तक कोरोना संक्रमण से मौत का यह पहला मामला सामने आया है। वही पुलिस विभाग में हुई इस क्षति पर पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी व महानिदेशक ( एल ओ ) अशोक कुमार ने दुःख जताया है। पुलिस मुख्यालय जानकारी के अनुसार रुद्रपुर स्थित 46वीं वाहिनी पीएसी के प्लाटून कमांडर सब-इंस्पेक्टर शिवराज सिंह राणा की उपचार के दौरान देहरादून के दून अस्पताल में मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एसआई शिवराज सिंग राणा 21 अगस्त से दून अस्पताल में भर्ती थे।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड ASI ने किया शर्मसार, शौचालय में घुसकर 11 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म

शिवराज सिंह राणा की उम्र 55 साल है और वह ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज के निवासी हैं। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस की चिंता और बढ़ चुकी है क्योंकि उत्तराखंड पुलिस में अभी तक 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोनावायरस संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय देहरादून की ओर से जहां भी जरूरी हो सभी पुलिस कर्मियों का कोरोनावायरस टेस्ट करवाने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह राणा 7 अगस्त को ट्रेन से रुद्रपुर की यात्रा के दौरान संक्रमित हुए थे, क्योंकि इस दिन ट्रेन के एक डिब्बे में संक्रमित महिला पाई गई थी।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड से बड़ी खबर: खतरनाक होता जा रहा है कोरोना, 24 घंटे में 7 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत

शिवराज सिंह राणा को भी 3 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन और 7 दिनों के लिए होंम क्वारंटाइन थे। इस दौरान उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आये थे। उपचार के दौरान आज दिनांक 25 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गयी। श्री अनिल के0 रतूड़ी, DGP Sir श्री अशोक कुमार IPS, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी एवं श्री अरूण मोहन जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने पुलिस लाइन देहरादून में पूरे उत्तराखण्ड पुलिस परिवार की ओर से दिवंगत शिवराज सिंह राणा को श्रद्धांजलि दी है।

यह भी पढ़िये: चमोली गढ़वाल: बादल फटने से आज एक और हादसा, रुद्रप्रयाग निवासी JE की दर्दनाक मौत 3 मजदूर घायल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here