Home उत्तराखंड चमोली गढ़वाल: बादल फटने से आज एक और हादसा, रुद्रप्रयाग निवासी JE...

चमोली गढ़वाल: बादल फटने से आज एक और हादसा, रुद्रप्रयाग निवासी JE की दर्दनाक मौत 3 मजदूर घायल

उत्तराखंड में भारी बरसात और भूस्खलन के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं सोमवार को जहां टिहरी के कैडियाल इलाके में चट्टान खिसकने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी तो वहीं मंगलवार की सुबह भी एक दुखद खबर सामने आई है की चमोली जिले में भारी बारिश के चलते पोखरी ब्लॉक की ताली कंसारी गांव में अतिवृष्टि हुई है जहां चार लोग मलबे में दब गए जिसमें सड़क निर्माण में लगे जूनियर इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसा: ब्यासी मार्ग पर पोकलैंड और JCB मशीन खाई में गिरी, तीन की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार भूस्खलन की चपेट में आकर अकाल मौत का ग्रास बने जूनियर इंजीनियर मयंक सेमवाल पुत्र सतीश चंद्र, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम बेनोली पोस्ट तिलवाड़ा जनपद रुद्रप्रयाग का रहने वाला है भारी भूस्खलन और मलबे की चपेट में आए अन्य तीन मजदूर घायल हैं जिनको स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी पहुंचाया गया है जिनकी पहचान यपाल सिंह पुत्र जोगी राम, निवासी ग्राम व पोस्ट ऑफिस टिंबी थाना सिलाई जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश, उम्र 31वर्ष, अनिल सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नौली पोस्ट ऑफिस कलसिर पोखरी, उम्र 25 वर्ष, जेसीबी चालक, रमेश पुत्र चंचल निवासी निवासी बांसगढ़ी जिला वर्धा नेपाल, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ASI ने किया शर्मसार, शौचालय में घुसकर 11 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here