Home उत्तराखंड उत्तराखंड से बड़ी खबर: खतरनाक होता जा रहा है कोरोना, 24 घंटे...

उत्तराखंड से बड़ी खबर: खतरनाक होता जा रहा है कोरोना, 24 घंटे में 7 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 7 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 207 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज ही होती जा रही है। प्रदेश में रोज कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में नए मामले आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ASI ने किया शर्मसार, शौचालय में घुसकर 11 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म

सोमवार को उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। प्रदेश में कोरोना के 412 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15529 हो गयी है। प्रदेश में अब तक 207 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में कोरोना से जुड़ी चिंता बढ़ाने वाली दो बातें सामने आई हैं। कोरोना का डबलिंग रेट और कोरोना सैंपल का बैकलॉग, ये दोनों कोरोना के खतरनाक रुप की ओर ईशारा कर रहे हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसा: ब्यासी मार्ग पर पोकलैंड और JCB मशीन खाई में गिरी, तीन की मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here