Home उत्तराखंड VIDEO: सोशल मीडिया पर छाया रुद्रप्रयाग का ‘जूनियर बुमराह’, अपने एक्शन से...

VIDEO: सोशल मीडिया पर छाया रुद्रप्रयाग का ‘जूनियर बुमराह’, अपने एक्शन से जीत रहा सबका दिल

उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के चोपड़ा गांव निवासी छह वर्षीय अक्षज त्रिपाठी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और इसके पीछे कारण है उनका भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी एक्शन। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह बॉलिंग एक्शन के साथ सटीक य़ॉर्कर गेंद डालने के अक्षज के अंदाज को लोगों से खूब सराहना मिल रही है और उन्हें जूनियर बुमराह के नाम सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनायी है।

यह भी पढ़ें: वायरल ऑडियो: कार्रवाई की चेतावनी पर बैकफुट पर आए कुंवर चैंपियन, लिखित में जताया खेद

नन्हें खिलाड़ी के गेंदबाजी के वीडियो को एक सप्ताह में 81 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। खास बात यह है कि इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर/बल्लेबाज व कोच पॉल एंड्रयू निक्सन ने भी वीडियो पर सकारात्मक टिप्पणी की है। उन्होंने अक्षज के बॉलिंग एक्शन व दौड़ने को लेकर कुछ और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने की बात कही है। अगस्त्यमुनि के चोपड़ा गांव निवासी व देहरादून में रह रहे द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी व रेखा डंगवाल त्रिपाठी के बेटे अक्षज त्रिपाठी जूनियर बुमराह के नाम से अपनी पहचान बना रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व डीपी त्रिपाठी ने घर के आंगन में बॉलिंग करते समय 40 सेकंड का वीडियो बनाया, जिसमें अक्षज हूबहू जसप्रीत बुमराह के एक्शन के साथ बॉलिंग करते हुए यार्कर गेंद से सिंगल स्टंप को लगातार हिट कर रहा है।

उनके इस विडियो पर अब तक फेसबुक 4.4 मिलियन से अधिक (44 लाख से अधिक) लोग देख चुके हैं। यहीं नहीं, एक प्रशंसक द्वारा इस वीडियो को  इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर क्रिककाडिडेक्टर पेज पर लगाया गया, जिसे अभी तक 3.7 मिलियन (37 लाख ) लोग देख चुके हैं।  शिक्षांकुर स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ने वाले अक्षज त्रिपाठी को उनके पिता द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी ही अभी तक घर में क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे हैं। अक्षत प्रत्येक दिन लगभग एक घंटा बॉलिंग का अभ्यास करते हैं।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: रुद्रप्रयाग डीएम IAS वंदना का हुआ तबादला, मिली ये जिम्मेदारी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here