Home उत्तराखंड बड़ी खबर: रुद्रप्रयाग डीएम IAS वंदना का हुआ तबादला, मिली ये जिम्मेदारी

बड़ी खबर: रुद्रप्रयाग डीएम IAS वंदना का हुआ तबादला, मिली ये जिम्मेदारी

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में गुरुवार को आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिसमें रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी IAS वंदना को उनके पदभार से मुक्त किया गया है। आईएएस वंदना को शासन में अपर मुख्य सचिव कार्मिक के कार्यालय में संबद्ध किया गया है। IAS मंगेश घिल्डियाल के बाद आईएएस वंदना को रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी का पदभार सौंपा गया था। फिलहाल रुद्रप्रयाग का अगला डीएम कौन होगा, इसका आदेश जारी नही हुआ है।

इसके अलावा IAS मनीषा पवार से अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग राजकीय मुद्रणालय रुड़की एवं मुख्य कार्यकारी निदेशक खादी ग्राम उद्योग के प्रभार से भी मुक्त किया गया है।

बताया जा रहा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत डीएम वन्दना से खफा हो गये थे, जानकारी के मुताबिक डीएम जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक से नदारद रही और मुख्यमंत्री की वीसी में भी डीएम वन्दना ने भाग नही लिया, जबकि वह जिला मुख्यालय में ही मौजूद थी, ऐसे में सीएम त्रिवेन्द्र डीएम से नाराज हो गये।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here