Home उत्तराखंड वायरल ऑडियो: कार्रवाई की चेतावनी पर बैकफुट पर आए कुंवर चैंपियन, लिखित...

वायरल ऑडियो: कार्रवाई की चेतावनी पर बैकफुट पर आए कुंवर चैंपियन, लिखित में जताया खेद

अक्सर विवादों में रहने वाले उत्तराखंड में खानपुर के भाजपा विधायक प्रणव कुंवर सिंह चैंपियन एक बार नए विवाद में फंस गए हैं। चैंपियन का एबीवीपी के एक कार्यकर्ता को धमकी देने का ऑडियो वायरल होने के मामले को भाजपा ने गंभीरता से लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। विधायक से जवाब तलब किया जाएगा। भाजपा प्रदेश नेतृत्व की सख्ती पर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अब बैकफुट पर आ गए हैं। चैंपियन ने शुक्रवार को न सिर्फ लिखित सफाई दी, बल्कि अपने आचरण पर खेद भी जताया है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: रुद्रप्रयाग डीएम IAS वंदना का हुआ तबादला, मिली ये जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सम्मानित अनुवांशिक संगठन है। संगठन से उनका बड़ा ही स्नेह का रिश्ता है। अगर उनके कथन से किसी भी कार्यकर्ता की भावनाएं आहत हुई हैं। तो वह इसके लिए खेद प्रकट करते हैं। आपको बता दें दो दिन पहले एक ऑडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था। इसमें खानपुर विधायक चैंपियन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य से अभद्र  भाषा का इस्तेमाल कर फटकार लगा रहे थे। साथ ही अभाविप को उसकी औकात बताने का दंभ भर रहे थे। दरअसल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में राजकीय महाविद्यालय लक्सर के परिसर में कॉलेज में पीजी कक्षायें संचालित किये जाने की मांग को लेकर दो सप्ताह तक धरना दिया था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के श्रीनगर में तीन शिक्षकों की रिपोर्ट निकली कोरोना पॉजिटिव, अग्रिम आदेश तक स्कूल बंद

इसके बाद अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धनसिंह रावत से देहरादून जाकर मुलाकात की थी। शिक्षा मंत्री ने उनकी मांगों को मान लिया था, जिसपर परिषद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया था। इस मामले में फेसबुक वॉल पर की पोस्ट में इसका श्रेय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को मिलने और खुद को न मिलने पर  विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का पारा चढ़ गया था। शुक्रवार को इस मामले को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से गंभीरता से लेते हुए मामले में चैंपियन से जवाब-तलब करने की बात कही। इसके बाद विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के तेवर ढीले पड़ गए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवा हो जायें तैयार, जल्द 1500 सिपाही और 50 सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्तियां


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here