Home उत्तराखंड इस कारण पलक झपकते ही यमुना में समा गई यात्रियों से भरी...

इस कारण पलक झपकते ही यमुना में समा गई यात्रियों से भरी यूटिलिटी, 4 मौतें और 2 गायब

सोमवार 9 सितम्बर का दिन एकबार फिर उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा हो गया था जिसमें 4 लोगों की मौत की खबर अबतक सामने आयी है और साथ ही 2 लोग अबतक गायब बताये जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने हादसे का संज्ञान लेकर मंगलवार को एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल, एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य और सीओ ट्रैफिक राकेश देवली को घटनास्थल पर भेजा था, ताकि हादसे का कारण साफ हो सके।

इनकी तलाश में पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। पुलिस ने मंगलवार को बरामद एक महिला और तीन पुरुषों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इनका हरिपुर यमुना नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार सुबह छह बजे पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। दोपहर दो बजे तक पुलिस ने घटना स्थल के 2 किमी के दायरे में चार शव बरामद किए। वहीं, दुर्घटना की खबर लगते ही मौके पर खत बौंदूर के ग्रामीण भी पहुंच गए। इन्होंने पुलिस को बताया कि वाहन में चालक समेत कुल सात लोग सवार थे।

बाड़वाला-जुड्डो संपर्क मार्ग पर हथियारी के पास सोमवार को हुआ हादसा यूटिलिटी की बेलगाम रफ्तार की वजह से बताया जा रहा है। एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर जांच करने गई पुलिस अधिकारियों की टीम ने अपनी रिपोर्ट में हादसे का यही कारण बताया है। मोड़ पर पैराफिट बनवाने के साथ साइन बोर्ड और रिफलेक्टर लगाने का सुझाव भी दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here