Home उत्तराखंड ग्राफिक एरा के बीटेक के दो छात्रों की डूबकर मौत, परिजनों ने...

ग्राफिक एरा के बीटेक के दो छात्रों की डूबकर मौत, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

उत्तराखंड में नैनीताल जिले के भीमताल के गरुड़ताल घूमने गए ग्राफिक एरा बीटेक अंतिम वर्ष के छह छात्रों में से दो छात्र शनिवार को ताल में डूब गए थे। रविवार सुबह एसडीआरएफ टीम ने ताल से दोनों छात्रों के शव को बरामद कर लिए है। वहीं छात्रों के परिजनों ने अन्य चार छात्रों पर ही दोनों की हत्या का आरोप लगाया है।

दोनों छात्रों ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट भीमताल से बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन) का आठवां सेमेस्टर पास कर चुके थे। दोनों को रविवार को संस्थान छोड़कर चले जाना था, इसलिए शनिवार को दोनों अपने चार अन्य साथियों के साथ घूमने के लिए निकल पड़े थे। सुबह वे सब पहले भवाली गए और वहां बियर लेकर पैदल-पैदल सातताल तक आए, जहां चिकन बनवाया और उसे साथ लेकर गरुड़ ताल के बगल में जाकर फोटो सेशन करने लगे। इस दौरान अक्षय और रितेश का संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों झील गिरकर डूब गए।

जहां मौज मस्ती करते हुए ताल के किनारे बैठे अक्षय दरमवाल पुत्र राजेंद्र दरमवाल निवासी ग्राम हल्दूपोखरा, हल्द्वानी और रितेश वर्मा पुत्र हरीश लाल वर्मा निकट थाना कोतवाली पिथौरागढ़ डूब गए। घटना के बाद साथ गए अन्य छात्रों नितिन अधाना, निवासी शांति विहार कॉलोनी रुद्रपुर, रोहित भट्ट निवासी पिथौरागढ़, दिनेश चंद नगरकोटी निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी और राजवीर सिंह चौहान निवासी आवास विकास सिविल लाइन रामपुर ने संस्थान पहुंचकर निदेशक अनिल कुमार को घटना की जानकारी दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here