Home उत्तराखंड पहाड़ से बुरी खबर: भारी बारिश से भर-भराकर गिरा दो मंजिला मकान,...

पहाड़ से बुरी खबर: भारी बारिश से भर-भराकर गिरा दो मंजिला मकान, दो बेटियों सहित माँ की भी मौत

भारी बारिश के कारण मंगलवार की रात द्वाराहाट के एक गांव में दो मंजिला मकान गिर गया। मलबे में दबने से एक महिला सहित उसकी दो बेटियों की मौत हो गई है। जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल है। उनका बेटा रात में किसी और के घर पर था, जिस कारण वह इस हादसे की चपेट में नहीं आया। जानकारी के मुताबिक द्वाराहाट के बिंता क्षेत्र के अंतर्गत अल्मियागांव के तोक मैनरा में रात को भारी बारिश के दौरान रमेश राम का दो मंजिला मकान भर-भराकर गिर गया।

यह भी पढिये: उत्तराखण्ड: टिहरी में एक और दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों ने तोड़ा दम

मकान के मलबे में रमेश राम, उनकी पत्नी चंद्रा देवी, बेटी कमला व पिंकी दब गए। हादसे में चंद्रा देवी, कमला और पिंकी की मौत हो गई। वहीं रमेश राम की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक कमला 12वीं और पिंकी कक्षा सात में पढ़ती थी। कुमाऊं मंडल के अधिकतर इलाकों में कई घंटों से लगातार बारिश जारी है। नैनीताल में मंगलवार सुबह से बुधवार सुबह तक बारिश जारी रही। पंतनगर में रात दो बजे से आज सुबह तक बारिश जारी रही। रुद्रपुर, अल्मोड़ा, भवाली, भीमताल, काशीपुर, ज्योलीकोट, लोहाघाट, पिथौरागढ़, जसपुर, रानीखेत, बाजपुर सहित अधिकतर इलाकों में मंगलवार से रुक-रुक कर बारिश जारी है।

यह भी पढ़ें: ढाई साल के मासूम को माँ की गोद से उठा ले गया तेंदुआ, इकलौते बच्चे के मौत से घर में कोहराम


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here