Home उत्तराखंड हेमकुंड साहिब में अब तक पहुंचे 2.70 लाख श्रद्धालु तो केदारनाथ...

हेमकुंड साहिब में अब तक पहुंचे 2.70 लाख श्रद्धालु तो केदारनाथ में पहली बार पहुंचे इतने भक्त

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा बरसात के बाद एक बार फिर तेजी पकड़े हुए है जिससे पर्यटन से जुड़े हर व्यक्ति के चहरे खिले हुए हैं। चारधाम के अलावा हेमकुंड साहिब में भी इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है। हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। इस वर्ष अभी तक दो लाख 67 हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन कर पवित्र सरोवर में स्नान कर चुके हैं। इन दिनों हेमकुंड साहिब में मौसम सुहावना बना हुआ है। आपको बता दें हेमकुंड साहिब के कपाट एक जून को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे।

केदारनाथ धाम की यात्रा में भी इस बार कई नए रिकार्ड बन रहे हैं, इसमें सबसे अहम केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या है। करीब पांच महीने में केदारनाथ में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या में 9 लाख पार हो गई है। यह अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है। जबकि अभी कपाट बंद होने में करीब एक महीना बचा हुआ है।

भगवान केदारनाथ के प्रति भक्तों की अटूट आस्था का ही प्रतिफल है कि कठिन परिस्थितियों के बाद भी बाबा केदार के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में साल दर साल इजाफा हो रहा है। 24 सितम्बर को 3439 यात्रियों के दर्शन करने से केदारनाथ में कुल दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 899439 हुई। जबकि 25 सितम्बर को यह संख्या 9 लाख पार हो गई। केदारनाथ धाम की यात्रा पर अभी तक 9 लाख यात्री कभी नहीं आए थे। भैया दूज पर बाबा केदार के कपाट बंद होने की परम्परा है। आपको बता दें 9 मई को भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here