Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: 50 घंटे बाद मिला 30 वर्षीय ललिता देवी का शव, एक...

उत्तराखण्ड: 50 घंटे बाद मिला 30 वर्षीय ललिता देवी का शव, एक साथ बहीं थी तीन महिलाएं

जौरासी के पास रविवार को कोसी नदी पार करते समय बही तीन महिलाओं में से लापता एक महिला का शव 46 घंटे बाद 400 मीटर दूर नदी किनारे से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के सहारे बाहर निकाल लिया। जबकि दो महिलाओं के शव रविवार को निकालने के बाद सोमवार को गमगीन माहौल में अंत्येष्टि कर दी गई थी। वहीं चमड़िया गांव की लापता ललिता देवी (30) का शव मंगलवार की सुबह 08 बजे एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें: पहाड़ से बुरी खबर: भारी बारिश से भर-भराकर गिरा दो मंजिला मकान, दो बेटियों सहित माँ की भी मौत

मृतक का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा गया है। इस दौरान एसडीआरएफ के साथ कौश्याकटौली प्रशासन की टीम मौजूद रही। वहीं मृतक ललिता देवी के शव मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल तीनों महिलाएं घास लेकर नदी किनारे पहुंची और घास के गट्ठर सर पर रख कर एक दूसरे का हाथ पकड़कर नदी पार करने लगी और इस बीच कोसी नदी के अचानक आए उफान में तीनों असंतुलित होकर बह गई जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया पुलिस एसडीआरएफ की टीम लगातार छानबीन करती रही आखिरकार 50 घंटे के भीतर तीनों महिलाओं के शव एसडीआरएफ ने बरामद किए हैं।

यह भी पढिये: उत्तराखण्ड: टिहरी में एक और दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों ने तोड़ा दम


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here