Home उत्तराखंड नागालैंड में ड्यूटी के दौरान उत्तराखंड के एक और जवान की मौत,...

नागालैंड में ड्यूटी के दौरान उत्तराखंड के एक और जवान की मौत, परिवार में पसरा मातम

साल 2018 में पता नहीं देवभूमि उत्तराखंड को किसकी नजर लग गयी हर अब तक इस साल में कोई भी सप्ताह ऐसा नहीं गया है जब देवभूमि के किसी परिवार ने अपना भाई-बेटा सेना में न खोया हो। अब ऐसी ही एक और दुखभरी खबर नागालैंड से आ रही है जहाँ ड्यूटी के दौरान उत्तराखंड के एक सपूत का आकस्मिक निधन हो गया है। देहरादून के सीमाद्वार में रहने वाले हवालदार दलबीर सिंह रावत असम फाइल्स में तैनात हैं और इन दिनों उनकी ड्यूटी नागालैंड में लगी हुई थी, बुधवार रात वो अपनी ड्यूटी पर तैनात थे जहाँ अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी। उसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी सैन्य अस्पातल में भर्ती किया गया पर उनकी तबियत में हॉस्पिटल में भी कोई सुधार नहीं हुआ और देर रात उनका अस्पताल में ही निधन हो गया है।

हवालदार दलबीर सिंह रावत के निधन की सूचना इसके बाद देहरादून में रहने वाले उनके परिवार को दी गयी, खबर सुनते ही पूरी परिवार में मातम पसर गया है। दलबीर सिंह रावत का परिवार मूल रूप से चमोली जिले के थराली ब्लॉक के डुंग्री-रुईसाण का रहने वाला है और इनके परिवार में पत्नी शशि रावत सहित 14 साल का बेटा अजय रावत और 12 साल की बेटी रौशनी रावत है। खबर के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और अब आज उम्मीद की जा रही है कि जवान दलबीर सिंह रावत का पार्थिक शरीर दोपहर को देहरादून एयरपोर्ट आ जायेगा। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार करने के लिए उन्हें उनके पैतृक गाँव में ले जाया जाएगा।