Home उत्तराखंड दो महीने से डेथ सर्टिफ़िकेट के लिए भटक रहा है ऋषिकेश के...

दो महीने से डेथ सर्टिफ़िकेट के लिए भटक रहा है ऋषिकेश के लाल शहीद गुरुंग का परिवार

बीते 16 जून जम्मू कश्मीर के नौशेरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए ऋषिकेश के जवान विकास गुरुंग की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे, जिनमें ऋषिकेश के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी शामिल थे। शहीद के सम्मान में तमाम आंखें दुख से नम थीं और आज ऋषिकेश के लोगों की आंखें गुस्से से जल रही थीं क्योंकि शहादत के दो महीने बाद शहीद के परिवार को डेथ सर्टिफिकेट के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं।

आज तहसील मुख्यालय पहुंचे ऋषिकेश निवासी बेहद गुस्से में थे और यह गुस्सा बेवजह भी नहीं था। गुरुंग की शहादत को दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शहीद के परिजनों को मृत्यु प्रमाणपत्र तक नहीं दिया गया है। तहसील मुख्यालय पहुंचे लोगों ने कहा कि बैंक और बीमा कम्पनियों के अधिकारी सेना के दिए मृत्यु प्रमाण पत्र को पूरी तरह नकार रहे हैं और ग्राम पंचायत से मृत्यु प्रमाण पत्र लाने को कह रहे हैं। उधर ग्राम पंचायत सेना द्वारा भेजे दस्तावेजों के प्रमाण पत्र जारी नहीं कर सकती।

वह कह रहे हैं कि जहां मौत यानि शहादत हुई है वहीं से मृत्यु प्रमाण पत्र मिलेगा। पहले ही जवान बेटे को खो चुका परिवार बीते कई दिनों से नियमों के फेर में पड़कर हताश हो चुका है। यह पता चलने के बाद लोग तहसील कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि हाल ही में ऋषिकेश के तीन जवान शहीद हुए हैं। जैसा शहीद गुरुंग के परिवार के साथ हुआ है वैसा ही अन्य दो शहीदों के परिवार के साथ भी होगा। लोगों ने इसे शहादत का अपमान बताया और मांग की कि देश के लिए शहीद होने वालों का कम से कम इतना तो सम्मान रखा जाए कि उन्हें डेथ सर्टिफिकेट के लिए भटकना न पड़े।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here