Home उत्तराखंड हरिद्वार लोकसभा सीट: बीजेपी विधायक ने अपनी पत्नी के लिए माँगा टिकट,...

हरिद्वार लोकसभा सीट: बीजेपी विधायक ने अपनी पत्नी के लिए माँगा टिकट, कर दी हरीश रावत की जमकर तारीफ

लोकसभा चुनाव 2019 का संखनाद होते है उत्तराखंड में भी सियासी गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है और बीजेपी कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। हरिद्वार लोकसभा सीट उत्तराखंड में सबसे मुश्किल सीट मानी जाती है क्यूंकि यहाँ से आजतक कभी बीजेपी जीत जाती है, कभी कांग्रेस और कभी सपा भी। पर इस बार लगता है कि यह चुनाव एक नया ही मौड़ लेने वाली है क्यूंकि खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा उठा दिया है। इस बार उन्होंने अपनी पत्नी रानी देवयानी सिंह के लिए बीजेपी की तरफ से लोकसभा टिकट की मांग की है।

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा है कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेसी नेता हरीश रावत को केवल उनकी पत्नी ही हरा सकती है। क्योंकि इस सीट पर वोटों के ध्रुवीकरण के लिहाज से ओबीसी वर्ग का प्रत्याशी ही जीत दिला सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हरीश रावत जैसा नेता आज भी नहीं है, वे एक मेहनती नेता हैं। लोगों के बीच भी रहते हैं, लेकिन उनकी मनोवृत्ति और मानसिकता खराब है। उन्होंने कहा कि सांसद निशंक और सवर्ण वर्ग का कोई भी प्रत्याशी हरीश रावत को नहीं हरा सकता है।

उन्होंने दोनों को प्रवासी पक्षी बताते हुए कहा कि हरिद्वार की जनता इस बार स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रही है। सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के विकास कार्यों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल तक वह जनता के बीच में नहीं रहे और अब एन वक्त पर शिलान्यास कर वह विकास का झूठा दावा कर रहे हैं। अब किए गए शिलान्यास कब धरातल पर आएंगे इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी लगातार काम कर रही है और सुशिक्षित है हरिद्वार जिले से जो भी सांसद बने यह स्थानीय नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार स्थानीय प्रत्याशी की मांग की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here