Home उत्तराखंड उत्तराखंड में सरोगेट मां ने चुराया था बच्चा और अब चार साल...

उत्तराखंड में सरोगेट मां ने चुराया था बच्चा और अब चार साल बाद जैविक माता-पिता ने ढूंढ निकाला

सरोगेट मां से चोरी हुआ बच्चा चार साल बाद आखिरकार काफी खोजबीन के बाद बरामद कर लिया गया है। इस बच्चे को देहरादून पुलिस और ऋषिकेश कोतवाली पुलिस की टीम ने उत्तरप्रदेश के मेरठ से बरामद किया है। बच्चा मेरठ के सदर बाजार में अपने जैविक मां के एक रिश्तेदार के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि मां ने 2015 में जुड़वा बच्चों को जन्म तो दिया था, पर उसने बाद में एक बच्चे की मौत की बात कह दी थी।

जानकारी के अनुसार एक दंपति ने जुलाई 2014 में एक सरोगेट मदर से संपर्क किया था क्यूंकि शादी के कई वर्ष बाद तक संतान की प्राप्ति नहीं हुई थी। दंपति ने सरोगेसी से संतान की प्राप्ति के लिए सरोगेट मदर को तीन लाख रुपये अदा किए थे और इसके साथ ही उसका पूरा इलाज मेरठ के एक निजी अस्पताल में कराया गया। दंपति ने सरोगेट मदर से शपथपत्र भी लिखवाया था कि जो भी संतान होगी वह उन्हें मिलेगी। भ्रूण प्रत्यारोपित होने के बाद तीन माह बाद गर्भ में दो बच्चे होने की जानकारी मिली थी। मेरठ के ही एक निजी अस्पताल में महिला ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया, लेकिन सरोगेट मां ने एक बच्चे को जीवित तथा दूसरे को मृत बता दिया और जीवित बच्चा दंपति को दे दिया था।

बाद में उस दंपति को जानकारी मिली कि उनका दूसरा बच्चा भी जीवित है और जिसे सरोगेट माँ ने छिपा लिया है। इसके बाद वर्ष 2018 में दंपति ने आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करा दिया। विवेचना में पुलिस के सामने आया कि सरोगेट मदर ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था और दोनों ही जीवित हैं, लेकिन एक बच्चा छिपाकर सरोगेट मदर ने अपने रिश्तेदार को दे दिया। इसके बाद आरोपी सरोगेट मदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में पुलिस टीम बच्चे और आरोपी रिश्तेदार की तलाश कर रही थी। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रविवार रात आरोपी रिश्तेदार को बच्चे के साथ मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चे को फिलहाल दंपति के सुपुर्द किया गया है और अब कोर्ट के आदेश के बाद बच्चे की स्थाई तौर पर सुपुर्दगी की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here