Home उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज एक और व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव, जानिये...

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज एक और व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव, जानिये पूरा मामला

दुनियां भर में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कोरोना का कहर इतना भयावह है कि इस वक्त दुनियां की आधी आबादी अपने घरों में कैद होकर रह गयी है। पूरी दुनियां में इस वक्त कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1204246 हो चुका है जिसमें से 64800 से ज्यादा लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। बात अगर भारत की करें तो अब तक यहाँ कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3378 हो चुका है जिसमें से 77 लोग मौत के शिकार हो चुके हैं।

यह भी पढें:- जंगलों में आग लगने का मौसम शुरू.. पहाड़ में जिंदा जली घास लेने गई 2 महिलाएं.. तीसरी बची

उत्तराखंड में भी हर दिन गुजरने के साथ यहं आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है जहाँ 3 दिन पहले तक उत्तराखंड में यह आंकड़ा मात्र 7 पर अटका हुआ था उसके बाद पिछले  दो दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर 25 हो चुका था। और अब आज यानी 5 अप्रैल को देवभूमि में एक और कोरोना संक्रिमत मामले की पुष्टि हो चुकी है जिसके बाद अब यह आंकड़ा बढ़कर 26 हो चुका है। नैनीताल के कालाढूंगी निवासी एक युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक को एहतियातन रामनगर के सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।

यह भी पढें:- दून अस्पताल के खाने में 25-25 रोटियां खा रहे जमाती, अंडे और बिरयानी नहीं मिलने पर हंगामा

रामनगर संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीडी जोशी ने इसपर कहा कि बेहतर इलाज के लिए युवक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। दूसरी ओर टनकपुर में क्वारंटीन में रखे गए 10 जमातियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। उधर, बनबसा में क्वारंटीन में रखे गए कुछ कोरोना संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रदेश में अब तक आए पॉजिटिव मामलों में सभी संक्रमित बाहरी राज्यों से उत्तराखंड लौटे हैं। स्थानीय स्तर पर यह पहला मामला सामने आया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here